ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरअधीक्षण अभियंता बिजली कार्यालय पर भाकियू का प्रदर्शन

अधीक्षण अभियंता बिजली कार्यालय पर भाकियू का प्रदर्शन

मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने अधीक्षण अभियंता बिजली कार्यालय पर प्रदर्शन किया। यहां जमकर नारेबाजी के बाद उन्होंने ज्ञापन...

अधीक्षण अभियंता बिजली कार्यालय पर भाकियू का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरTue, 15 Jun 2021 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर। वरिष्ठ संवाददाता

मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने अधीक्षण अभियंता बिजली कार्यालय पर प्रदर्शन किया। यहां जमकर नारेबाजी के बाद उन्होंने ज्ञापन सौंपा।

किसान वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी के नेतृत्व में दो बजे अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे औरनारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद दफ्तर में बैठे अधीक्षण अभियंता का घेराव करते हुए समस्याओं से अवगत कराया। अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपते हुए डूंगरपुर बिजली घर से पुलिस लाइन और जेल अलग बनाने की मांग की। कहा कि किसान मजदूर डीजल पेट्रोल के कारण बहुत परेशान है। आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है। बिजली भी महंगी है। लेकिन डीजल से सस्ती पड़ रही है। इसलिए किसान ज्यादा से ज्यादा सिंचाई नलकूप से करना चाहता है। समय से किसानों को नलकूप कनेक्शन अगर शासन प्रशासन मुहैया करा दे तो किसान कुछ अच्छे दिन आ सकते हैं। आरोप लगाया कि बिजली विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है, इसे तत्काल बंद करें वर्ना किसान सड़कों पर आंदोलन शुरू करेगा। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी सुहेब ईसार खान, बरेली मंडल प्रवक्ता महबूब अली एडवोकेट, युवा जिला महासचिव लतीफ अहमद, नबी अहमद, शकील अहमद, राजकुमार, शेर सिंह, शफीक अहमद, हड़ताल सिंह यादव, मुबारक हसन, रिजवान, सफदर अली, अकरम खान, शाकिर अली, आरिफ, दयाशंकर, महबूब अली, शकील खान, हनीफ उर्फ मुन्ना आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें