रामपुर में एसडीएम बिलासपुर पर खनन कारोबारी का जानलेवा हमला
रामपुर के बिलासपुर में अवैध खनन को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे एसडीएम बिलासपुर मयंक गोस्वामी पर खनन कारोबारियों ने बुधवार को जानलेवा हमला कर दिया।...
रामपुर के बिलासपुर में अवैध खनन को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे एसडीएम बिलासपुर मयंक गोस्वामी पर खनन कारोबारियों ने बुधवार को जानलेवा हमला कर दिया। उनकी कार को खनन लदे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे एसडीएम समेत छह लोग घायल हो गए। भोट पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
उपजिलाधिकारी मयंक गोस्वामी बुधवार को दिन में लगभग 11 बजे अपने स्टेनो सुरेन्द्र कुमार, अर्दली महेंद्र सिंह, ड्राइवर हरद्वारी लाल और होमगार्ड ओमप्रकाश के साथ शिकायत पर पजावा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में जांच के लिए जा रहे थे। इस बीच रास्ते में नैनीताल हाईवे स्थित नवीन मंडी के निकट जीरो प्वॉइंट पर पीछे से आए खनन लदे ट्रक ने उनके सरकारी वाहन को रौंद दिया, जिसमें एसडीएम समेत सभी छह लोग घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे एक ई-रिक्शा और सब्जी के ठेले को टक्कर मारते हुए आगे भाग गया। एसडीएम ने इस हादसे को एक सोची समझी साजिश का नतीजा बताया है। हालांकि, बाद में भोट पुलिस ने एसडीएम की गाड़ी में टक्कर मारने वाले ट्रक को पकड़ लिया।
- जिलाधिकारी के नेतृत्व में गठित की गई टीम के साथ हम पजावा गांव जांच के लिए जा रहे थे। ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, उसे 30-40 मीटर तक खदेड़ा भी है, जिससे लग रहा है कि यह केवल हादसा नहीं, बल्कि खनन माफिया की सोची समझी साजिश का नतीजा है। इसमें कुछ माफिया की भूमिका संदिग्ध लग रही है, जो लगातार प्रशासन को नुकसान पहुंचाना चाहते थे। बताया कि उनकी गर्दन आदि पर चोट लगी है। वह खुद मामले की जांच करवाएंगे।
- मयंक गोस्वामी, एसडीएम बिलासपुर
