स्वार में दलित परिवार पर हिस्ट्रीशीटर ने किया जानलेवा हमला, चार लोग घायल
Rampur News - ग्राम मीरापुर में एक दलित परिवार पर हिस्ट्रीशीटर ने जानलेवा हमला किया। घटना तब हुई जब परिवार ने एक वाहन टकराने की शिकायत की थी। आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए हमला किया। पुलिस ने...

ग्राम मीरापुर में वाहन टकराने पर शिकायत करने गए दलित परिवार पर हिस्ट्रीशीटर ने जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने मारपीट सहित एससी-एसटी की धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना बुधवार की शाम की है। तहसील क्षेत्र के ग्राम मीरापुर निवासी अरविंद पुत्र बाबू राम ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि उसके रिश्तेदार विनय पुत्र सोमवीर की मोटरसाइकिल को गांव के ही मेहमूद के रिश्तेदार ने पिकअप से टक्कर मार दी थी। जब इस संबंध में उसने और उसके भाई विनोद पुत्र गजराम ने मेहमूद से शिकायत की, तो वह गालियां देने लगा और धमकी दी कि तुम्हें अभी सबक सिखाता हूं।
थोड़ी देर बाद हिस्ट्रीशीटर मेहमूद अपने परिवार के साथ खुशनेद पुत्र मेहमूद, शबाना पत्नी मेहमूद टुच्चा, शब्बो पत्नी मेहमूद, आसिया पत्नी मेहमूद मौके पर अवैध तमंचा, तलवारें और लाठी-डंडे लेकर पहुंचा और अरविंद, उसके भाई विनोद, भाभी रामप्यारी और पत्नी जगवती पर हमला कर दिया। आरोप है कि दबंगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए महिलाओं के कपड़े भी फाड़ डाले और तमंचे की बट से प्रहार किए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया, जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायलों को गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। अरविंद ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि मेहमूद थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसे और उसके परिवार को आरोपियों से जान का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मारपीट सहित एससी-एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




