Court Grants Stay to Sugarcane Traders in Rampur Amid Municipal Challenges दुकानदारों को स्टे मिलने पर बांटी मिठाई, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCourt Grants Stay to Sugarcane Traders in Rampur Amid Municipal Challenges

दुकानदारों को स्टे मिलने पर बांटी मिठाई

Rampur News - रामपुर में गन्ना समिति के व्यापारियों को न्यायालय से स्टे मिला है। व्यापार मंडल ने नगर पालिका में पहुंचकर मिठाइयां बांटी। व्यापारियों ने विधिक अधिकार का उपयोग करके अतिक्रमण के खिलाफ कोर्ट में अपील की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 24 Dec 2024 05:47 PM
share Share
Follow Us on
दुकानदारों को स्टे मिलने पर बांटी मिठाई

रामपुर। गन्ना समिति के व्यापारियों को मिला कोर्ट से स्टे व्यापार मंडल ने नगर पालिका पहुंचकर रिसीव कराया और जगह-जगह मिठाइयां बांटी गई। इस दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि गन्ना समिति के व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर हटाने को लेकर व्यापारियों और नगर पालिका प्रशासन व जिला प्रशासन से मीटिंग के माध्यम से बात चल रही थी, जिसमें व्यापारियों द्वारा विधिक अधिकार का उपयोग करते हुए व्यापारियों को कोर्ट से स्टे मिल गया। कहा कि इन 40 दुकानदारों की एक कमेटी बना दी थी जिसके अंदर सभी व्यापारियों से व्यापार मंडल का बराबर संपर्क चला रहा था और उनके कागजात इकट्ठा करके व्यापारियों ने विधिक अधिकार का उपयोग करते हुए न्यायालय पहुंचे जहां पर उनको स्टे मिल गया। इस मौके पर जिला महामंत्री शाहिद शम्सी, नगर अध्यक्ष शुएब मोहम्मद खान, हारिस शमसी, प्रदीप खंडेलवाल, मुकेश आर्य, नजमी खान, फैसल, हबीब, बिलाल शम्सी, इमरान सलीम, उज्जैर अहमद, शाकेब अहमद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।