Court Consolidates 27 Cases Against SP Leader Azam Khan for Joint Trial आजम से जुड़े 27 मुकदमों की एक साथ हो सकेगी सुनवाई, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCourt Consolidates 27 Cases Against SP Leader Azam Khan for Joint Trial

आजम से जुड़े 27 मुकदमों की एक साथ हो सकेगी सुनवाई

Rampur News - रामपुर में सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां से जुड़े 27 मामलों की सुनवाई अब एक साथ होगी। ये मामले किसानों की जमीनें कब्जाने से संबंधित हैं। लोअर कोर्ट ने पहले प्रार्थना पत्र को निरस्त किया था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 24 Dec 2024 11:30 PM
share Share
Follow Us on
आजम से जुड़े 27 मुकदमों की एक साथ हो सकेगी सुनवाई

रामपुर। सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां से जुड़े 27 मामलों की सुनवाई अब एक साथ हो सकेगी। लेकिन, पत्रावली एग्जाई नहीं होंगी। अदालत प्रत्येक मुकदमें में अलग-अलग फैसला ही सुनाएगी। ये 27 मामले किसानों की जमीनें कब्जाने से जुड़े हैं। सभी मुकदमे अजीमनगर थाने में दर्ज कराए गए थे। सभी मामलों को एक साथ किए जाने के लिए बचाव पक्ष द्वारा प्रार्थनापत्र दिया गया था, जिसे लोअर कोर्ट ने निरस्त कर दिया था। इस मामले में अब विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट के समक्ष बचाव पक्ष द्वारा निगरानी याचिका दायर की गई थी, जिसकी सुनवाई में बचाव पक्ष द्वारा विस्तृत रूप से बहस की गई थी। अदालत में मंगलवार को पत्रावली निर्णय पर लगी थी। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सीमा सिंह राणा ने बताया कि रिवीजन में दर्शाए गए आधारों पर अदालत ने रिवीजन स्वीकार कर लिया है। लोअर कोर्ट को आदेश दिए हैं कि सभी संबंधित मुकदमों का ज्वाइंट ट्रायल किया जा सकता है।

यतीमखाना प्रकरण में सुनवाई दो को

रामपुर। आजम से जुड़े चर्चित यतीमखाना प्रकरण में मंगलवार को एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि एसआई सुरजीत सिंह कोर्ट में पेश हुए। जिनसे जिरह के लिए बचाव पक्ष के अधिवक्ता नहीं आए। इस पर कोर्ट ने उनकी गवाही निल करते हुए अगली तारीख दो जनवरी मुकर्रर की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।