ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरअस्थाई जेल में फैला कोरोना,25 बंदियों समेत 37 संक्रमित

अस्थाई जेल में फैला कोरोना,25 बंदियों समेत 37 संक्रमित

फोटो----कराए गए एंटीजन टेस्ट में अस्थाई जेल में रह रहे 25 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह चौबीस घंटे में कुल 37 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए...

अस्थाई जेल में फैला कोरोना,25 बंदियों समेत 37 संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरSat, 10 Oct 2020 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर में एक बार फिर अचानक कोरोना की वापसी हुई है। शुक्रवार को कराए गए एंटीजन टेस्ट में अस्थाई जेल में रह रहे 25 बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह चौबीस घंटे में कुल 37 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि पिछले चौबीस घंटे में 12 लोग ही स्वस्थ्य होकर घर वापस चले गए हैं। अचानक बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या ने प्रशासन कोभी चिंता में डाल दिया है।

कोरोना को लेकर बढ़ती आसवधानी के बीच अचानक कोरोना ने एक बार फिर से अपनी तेजी दिखाई है। अनलॉक पांच आने के बाद से लोग कोरोना को लेकर बेपरवाह होते जा रहे हैं। इस बीच कोरोना के केस अचानक बढ़ गए। पिछले बीस दिन से भी ज्यादा समय से कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है,लेकिन शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब एंटीजन टेस्ट किए तो उसकी रिपोर्ट चौंकाने वाली आई है। दिनभर में करीब एक हजार टेस्टिंग हुई,जिसमें कोरोना के 29 नए मरीज मिले हैं,जिसमें अस्थाई जेल में 25 बंदियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। एंटीजन टेस्ट में इतनी बढ़ी संख्या में मरीजों का मिलना स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को चौंका रहा है। इसके अलावा सात अक्तूबर की आरटीपीसीआर की रिपोर्ट में चार लोग संक्रमित पाए गए हैं,जबकि निजी लैब की रिपोर्ट में चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। पिछले चौबीस घंटे में कुल 12 लोग स्वस्थ्य होकर घर वापस चले गए हैं। इस तरह रामपुर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4894 पहुंच गई है,जबकि स्वस्थ्य होने वालों की संख्या 4615 पहुंच गई है। इस तरह अब एडमिटेड रोगियों की संख्या 162 हो गई है। फिलहाल इसको लेकर चिंता बढ़ गई है।

---------

सावधानी न छोड़ें,वापसी कर सकता है कोरोना

रामपुर। कोरोना के केस में आई अचानक वृद्धि ने अफसरों को भी चिंता में डाल दिया है। डीएम आन्जनेय कुमार सिंह का कहना है कि लोग सावधानी बरतना छोड रहे हैं जो कि खतरनाक है। यदि लोग सावधान न हुए तो कोरोना वापसी कर सकता है। इसलिए सभी को बेहद ही सावधानी बरतनी पड़ेगी। कोई भी व्यक्ति लापरवाही न छोड़े।

-------------------------

यहां मिले संक्रमित

अस्थाई जेल, नूर महल आवास विकास कालोनी, साहूकारा बिलासपुर, पैंगबरपुर बिलासपुर, सीआरपीएफ हाउसिंग सोसाइटी, पुराना गंज, आगापुर, रेवड़ी कलां शाहबाद,मधुपुरी स्वार,

--------------------

515 की रिपोर्ट हुई निगेटिव

रामपुर। सात अक्तूबर को भेजे गए 523 सैंपल में 515 लोगों को राहत मिल गई है। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है,जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है उसमें स्वास्थ्य कर्मी, राजस्व कर्मी आदि लोग शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें