ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरकोरोना का नया रिकार्ड, 97 नए संक्रमित

कोरोना का नया रिकार्ड, 97 नए संक्रमित

कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना ने पिछले चौबीस घंटे में अपने सभी रिकार्ड तोड़ दिए। जिले में अब तक के सर्वाधिक 97 केस सामने आए...

कोरोना का नया रिकार्ड, 97 नए संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरThu, 15 Apr 2021 03:13 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना ने पिछले चौबीस घंटे में अपने सभी रिकार्ड तोड़ दिए। जिले में अब तक के सर्वाधिक 97 केस सामने आए हैं। कोरोनाकाल में यह पहला मौका है जब इतनी बढ़ी संख्या में केस आए हैं। इस बीच 36 मरीज स्वस्थ्य होकर वापस घर चले गए हैं। इस तरह जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 387 पहुंच गई है।

कोरोना का ग्राफ तजी से बढ़ रहा है। दूसरी लहर में हर रोज नए रिकार्ड बन रहे हैं। कोरोना अब जानलेवा साबित हो रहा है। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना ने पिछले सभी रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया। पिछले चौबीस घटे में ही 97 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। नौ अप्रैल को कराए टेस्ट की प्रतीक्षारत रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें 74 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही दस अप्रैल को कराए गए कराए गए टेस्ट में एक, जबकि 13 अप्रैल को कराए गए एंटीजन व निजी लैब में हुए टेस्ट में 22 संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमितों में 30 केस सीआरपीएफ कैंप और सीआरपीएफ की कालोनी से जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही पांच केस एलआईसी दफ्तर से जुड़े हुए हैं। इस बीच पिछले चौबीस घंटे में 36 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया है। रामपुर में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 387 हो गई है। इस तरह रामपुर में अब तक 6104 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। पिछले चौबीस घंटे में 671 सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।

----------------------------------------

यहां मिले कोरोना संक्रमित

------------------

सीआरपीएफ, एलआईसी दफ्तर, सीआरपीएफ कालोनी, आदर्श कालोनी, बिलासपुर, खारी कुंआ, ज्वालानगर, आवास विकास कालोनी, साईं विहार, कृष्णा विहार।

-----------------

रामपुर में कोरोना पर नजर

पिछले चौबीस घंटे में कुल संक्रमित---97

एक्टिव केस की संख्या-387

अब तक कुल मौतें----------63

कुल संक्रमित हुए-----6007

अब तक ठीक हुए-5611

चौबीस घंटे मे सैपलिंग-----671

-------------------------------------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें