Controversial Appointment of CMO Dr Deepa Singh in Rampur Amid Allegations आरोप निराधार, जांच में सब साफ हो चुका है: सीएमओ रामपुर, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsControversial Appointment of CMO Dr Deepa Singh in Rampur Amid Allegations

आरोप निराधार, जांच में सब साफ हो चुका है: सीएमओ रामपुर

Rampur News - बागपत से आने से पहले विवादों में घिरीं सीएमओ डॉ. दीपा सिंह ने रामपुर आकर कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने आरोपों को निराधार बताया और कहा कि शासन के आदेश के अनुसार उनकी तैनाती हुई है। बागपत में उन पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 10 Sep 2025 03:53 AM
share Share
Follow Us on
आरोप निराधार, जांच में सब साफ हो चुका है: सीएमओ रामपुर

बागपत से आने से पहले ही विवादों में घिरीं सीएमओ डॉ. दीपा सिंह ने साफ कहा है कि उनकी तैनाती शासन के आदेश पर हुई है। शासनादेश का पालन करते हुए उन्होंने मंगलवार को रामपुर आकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया। अभी तक सीएमओ का प्रभार डीटीओ डॉ. सत्यप्रकाश संभाल रहे थे। सोमवार को शासन से जारी सूची में बागपत की एसीएमओ डॉ. दीपा सिंह को रामपुर का मुख्य चिकित्साधिकारी नियुक्त किया गया। हालांकि, बागपत में उनके खिलाफ बीते दिनों जांच चली थी। उस जांच के आधार पर बागपत के सीएमओ ने डीएम को रिपोर्ट भेजी थी, जिसमें एसीएमओ रहते हुए डॉ. सिंह पर अल्ट्रासाउंड सेंटर में लिंग परीक्षण जैसे गंभीर आरोपों की पुष्टि की गई थी।

इसके बाद बागपत की डीएम अस्मिता लाल ने छह सितंबर को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव को डीओ पत्र भेजा। 99 पन्नों की इस जांच आख्या में उन्होंने डॉ. दीपा सिंह को निलंबित करने और कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की संस्तुति की थी। लेकिन पत्र भेजने के दो दिन बाद ही शासन ने उन्हें रामपुर का सीएमओ नियुक्त कर दिया। शासनादेश जारी होते ही बागपत डीएम की रिपोर्ट और रामपुर में डॉ. दीपा सिंह की तैनाती को लेकर सवाल उठने लगे। सोशल मीडिया पर लोग डीएम बागपत, डीएम रामपुर, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और यूपी सरकार को टैग कर लगातार पोस्ट करने लगे। मंगलवार सुबह तक कयास लगते रहे कि शासन आदेश में फेरबदल हो सकता है। लेकिन इन अटकलों पर विराम तब लगा, जब दोपहर में डॉ. दीपा सिंह ने रामपुर पहुंचकर पदभार ग्रहण कर लिया। डॉ. दीपा सिंह मूल रूप से हापुड़ की रहने वाली हैं। इससे पहले वह बरेली और अमरोहा जिलों में भी सेवाएं दे चुकी हैं। स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास होगा सीएमओ पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद डॉ. दीपा सिंह ने हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा आरोपों की जांच में सब कुछ साफ हो चुका है। उच्चाधिकारियों ने हमसे जवाब मांगा था और हमने पूरा स्पष्टीकरण दे दिया। अब वहां के डीएम ने शासन को क्या लिखा है, इसकी हमें जानकारी नहीं। हम शासनादेश के अनुसार रामपुर आए हैं और कार्यभार ग्रहण किया है। बतौर सीएमओ, जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।