सागौन के पेड़ काटने में खेत स्वामी और ठेकेदार पर कार्रवाई
उत्तराखंड राज्य की सीमा से सटे गांव में ठेकेदार ने खेत स्वामी से मिलकर बिना अनुमति के सागौन के 30-35 पेड़ काटे। वन विभाग की टीम ने मौके से पेड़ों की जड़ें बरामद की और मामले की जांच कर रही है। ठेकेदार...
उत्तराखंड राज्य की सीमा से सटे चौकी क्षेत्र के गांव में ठेकेदार ने खेत स्वामी से साजबाज कर बिना अनुमति प्रतिबंधित लकड़ी सागौन के दो दर्जन से अधिक पेड़ काट लिए। वन विभाग की टीम ने मौके से सागौन के पेड़ों की जड़ें बरामद की हैं। मामले की जांच-पड़ताल कर वन विभाग के दरोगा शील कुमार ने बताया कि ठेकेदार मोहन सिंह निवासी ग्राम रैंटा, बाजपुर उधमसिंहनगर (उत्तराखंड) ने खेत स्वामी श्यामानंद निवासी ग्राम किशनपुर-मौलागढ़ से साजबाज कर बिना अनुमति प्रतिबंधित लकड़ी सागौन के 30-35 पेड़ काट लिए। उन्होंने बताया कि मामले में खेत स्वामी और ठेकेदार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जा रही है। खेत स्वामी और ठेकेदार फरार बताए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।