सैफनी में तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का समापन
नगर स्थित जनता इण्टर कालेज में 9 नवंबर से चल रहे तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र/छात्राओं ने...

नगर स्थित जनता इण्टर कालेज में 9 नवंबर से चल रहे तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र/छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता, टेंट लगाने की कला, केंम्प फायर आदि कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। कार्यक्रम के समापन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर क्राइम भी पहुंचे। इस अवसार पर प्रधानाचार्य शिवओम शर्मा, देवेंद्र नाथ यादव, राम नायक, के पी सिंह, पुष्पेंद्र, विनोद कुमार आदि रहे। स्काउट सेक्शन में आजा टोली फर्स्ट, चंद्रशेखर टोली द्वितीय स्थान पर रही। शेर टोली तीसरे स्थान पर रही, गाइड सेक्शन में रानी लक्ष्मीबाई टोली प्रथम स्थान पर, सानिया मिर्जा टोली द्वितीय, महादेवी वर्मा की टोली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रतिभाग कर रहीं 22 टोलियों का प्रिशिक्षण कार्य स्काउट एवं गाइड जीतू कुमार जिला संगठन कमीशन रामपुर की देखरेख में किया गया।
