संपूर्ण समाधान दिवस में आईं 70 शिकायतें, 17 का मौके पर निस्तारण
Rampur News - रामपुर, संवाददाता। जिले की सभी तहसीलों में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 70 शिकायतें प्राप्त हुईं। इसमें अधिकारियों ने

जिले की सभी तहसीलों में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 70 शिकायतें प्राप्त हुईं। इसमें अधिकारियों ने 17 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देश जारी किए हैं। मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल की अध्यक्षता में तहसील टांडा में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 24 शिकायतें प्राप्त हुईं। सीडीओ ने इनमें से पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। समाधान दिवस में राजस्व, विद्युत, पेंशन, दिव्यांगजन सशक्तिकरण सहित विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। इस दौरान सीडीओ ने कहा कि सभी जनपद स्तरीय एवं खंड विकास अधिकारी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से लें।
यदि कोई अधिकारी शिकायतकर्ता को अनावश्यक रूप से परेशान करता है अथवा कार्य में लापरवाही करता हुआ पाया गया, तो उसके विरुद्ध जवाबदेही तय करते हुए सख्त कार्यवाही की जाएगी। यह भी निर्देशित किया कि अधिकारी जब भी गांवों का भ्रमण करें, तो अपने विभाग से संबंधित योजनाओं और कार्यक्रमों का मौके पर सत्यापन करें और लाभार्थियों से प्रत्यक्ष फीडबैक भी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन का यह प्रयास है कि जनता की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके। तहसील सदर में एडीएम प्रशासन डा. नितिन मदान की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान में लोगों की शिकायतें सुनी गईं। मिलक, बिलासपुर, शाहबाद और स्वार में भी समाधान दिवस हुआ। यहां एसडीएम ने लोगों की समस्याओं को सुना। कहां कितनी शिकायतें हुईं हल तहसील प्राप्त शिकायतें हल शिकायतें सदर 12 04 बिलासपुर 07 02 स्वार 08 02 टांडा 24 05 शाहबाद 08 02 मिलक 11 02
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




