रामपुर। निज संवाददाता
सीमेंट के कट्टे लदा ट्रक लेकर फरार क्लीनर को पुलिस को दबोच लिया। उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। आठ दिसंबर 2020 को ट्रक चालक रमजानी ने सिविल लाइंस कोतवाली में तहरीर दी थी। उसका आरोप था कि उसका क्लीनर केमरी थाना क्षेत्र के सिमलिया गांव का अमित कुमार गंगवार ट्रक लेकर गायब हो गया है।
ट्रक में सीमेंट के 800 कट्टे भरे थे। पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई। सिविल लाइंस कोतवाल दुर्गा सिंह ने बताया कि आरोपित क्लीनर को शुक्रवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से तमंचा, 36240 रुपये और 80 कट्टे सीमेंट मिला है। पूछताछ में उसने बताया कि वह ट्रक को बरेली के फरीदपुर के पास लेकर चला गया था। ट्रक में भरे 800 कट्टों में से 720 कट्टे आने जाने वाले व्यक्तियों को बेच दिये थे। शेष 80 सीमेंट के कट्टे मेरे घर पर रखे हैं। सीमेंट के कट्टे बेचकर मिले रुपये उसने खर्च कर दिए। इनमें 36240 रुपये बचे थे, जिन्हें बरामद कर लिया है।