प्राथमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस-डे
Rampur News - बिलासपुर के भैंसिया ज्वालापुर प्राथमिक विद्यालय में धूमधाम से क्रिसमस-डे मनाया गया। प्रधानाध्यापिका सुमन सिंह ने बच्चों को क्रिसमस के बारे में बताया। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं,...

बिलासपुर। गांव भैंसिया ज्वालापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में धूमधाम से क्रिसमस-डे मनाया गया। विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंगलवार को विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापिका सुमन सिंह ने सभी बच्चों को क्रिसमस-डे के बारे में विस्तृत रूप से बताया। इसके बाद बच्चों की होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षाएं करवाई गई। फिर समस्त विद्यालय स्टाफ व कक्षा चार और पांच के बच्चों के द्वारा सुंदर ब्लैक बोर्ड डेकोरेशन किया गया। साथ ही विद्यालय को भी फूल-मालाओं से सजाया गया। प्रधानाध्यापिका ने संता बनी अलीजा के द्वारा सभी बच्चों को उपहार स्वरूप पेंसिल व टॉफियां वितरित करवाई। विद्यालय में स्टाफ के द्वारा भेलपुरी तैयार की गई। जिसको विद्यालय के बच्चों व आंगनबाड़ी के बच्चों को संता के द्वारा वितरित करवाई गई। संता के द्वारा भेलपुरी व पेंसिल पाकर बच्चों के चेहरे खिलखिला उठे। बाद सभी बच्चों ने जिंगल बेल्स जिंगल बेल्स गाने पर खूब डांस किया। अंत में प्रधानाध्यापिका ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए प्रोग्राम का समापन किया। इस मौके पर ज्योति, नेहा गुप्ता, हुमा, विक्रम कुमार सहित आदि शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।