ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरजिला अस्पताल में क्लोरीन गैस सिलेंडर लीक, मची भगदड़

जिला अस्पताल में क्लोरीन गैस सिलेंडर लीक, मची भगदड़

आईसीयू वार्ड के पीछे पंप हाउस में रखे क्लोरीन के सिलेंडर से गैस का रिसाव हो गया। गैस आईसीयू वार्ड समेत कई वार्डों में घुस गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में वार्डो में भर्ती मरीज बैड छोड़कर भाग...

आईसीयू  वार्ड के पीछे पंप हाउस में रखे क्लोरीन के सिलेंडर से गैस का रिसाव हो गया। गैस आईसीयू वार्ड समेत कई वार्डों में घुस गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में वार्डो में भर्ती मरीज बैड छोड़कर भाग...
1/ 5आईसीयू वार्ड के पीछे पंप हाउस में रखे क्लोरीन के सिलेंडर से गैस का रिसाव हो गया। गैस आईसीयू वार्ड समेत कई वार्डों में घुस गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में वार्डो में भर्ती मरीज बैड छोड़कर भाग...
आईसीयू  वार्ड के पीछे पंप हाउस में रखे क्लोरीन के सिलेंडर से गैस का रिसाव हो गया। गैस आईसीयू वार्ड समेत कई वार्डों में घुस गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में वार्डो में भर्ती मरीज बैड छोड़कर भाग...
2/ 5आईसीयू वार्ड के पीछे पंप हाउस में रखे क्लोरीन के सिलेंडर से गैस का रिसाव हो गया। गैस आईसीयू वार्ड समेत कई वार्डों में घुस गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में वार्डो में भर्ती मरीज बैड छोड़कर भाग...
आईसीयू  वार्ड के पीछे पंप हाउस में रखे क्लोरीन के सिलेंडर से गैस का रिसाव हो गया। गैस आईसीयू वार्ड समेत कई वार्डों में घुस गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में वार्डो में भर्ती मरीज बैड छोड़कर भाग...
3/ 5आईसीयू वार्ड के पीछे पंप हाउस में रखे क्लोरीन के सिलेंडर से गैस का रिसाव हो गया। गैस आईसीयू वार्ड समेत कई वार्डों में घुस गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में वार्डो में भर्ती मरीज बैड छोड़कर भाग...
आईसीयू  वार्ड के पीछे पंप हाउस में रखे क्लोरीन के सिलेंडर से गैस का रिसाव हो गया। गैस आईसीयू वार्ड समेत कई वार्डों में घुस गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में वार्डो में भर्ती मरीज बैड छोड़कर भाग...
4/ 5आईसीयू वार्ड के पीछे पंप हाउस में रखे क्लोरीन के सिलेंडर से गैस का रिसाव हो गया। गैस आईसीयू वार्ड समेत कई वार्डों में घुस गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में वार्डो में भर्ती मरीज बैड छोड़कर भाग...
आईसीयू  वार्ड के पीछे पंप हाउस में रखे क्लोरीन के सिलेंडर से गैस का रिसाव हो गया। गैस आईसीयू वार्ड समेत कई वार्डों में घुस गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में वार्डो में भर्ती मरीज बैड छोड़कर भाग...
5/ 5आईसीयू वार्ड के पीछे पंप हाउस में रखे क्लोरीन के सिलेंडर से गैस का रिसाव हो गया। गैस आईसीयू वार्ड समेत कई वार्डों में घुस गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में वार्डो में भर्ती मरीज बैड छोड़कर भाग...
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरSun, 11 Mar 2018 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

आईसीयू वार्ड के पीछे पंप हाउस में रखे क्लोरीन के सिलेंडर से गैस का रिसाव हो गया। गैस आईसीयू वार्ड समेत कई वार्डों में घुस गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में वार्डो में भर्ती मरीज बैड छोड़कर भाग खड़े हुए । सूचना मिलने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी सहित काफी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड भी मौके पर आ गई।

अस्पताल में गैस रिसाव की सूचना पर पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। अफसरों की देखरेख में फोम की सहायता उस सिलेंडर को ठंडा किया गया। बाद में जिला अस्पताल की एबुलेंस की सहायता से उसको खुली जगह में रखवा दिया गया, जिसके बाद ही मरीजों में राहत की सास ली। तैनात सारे स्टाफ ने आनन फानन में अपने मुंह पर मास्क लगा लिया। साथ ही मरीजों को यहां के स्टाफ ने बाहर निकलाकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट करा दिया गया था। काफी समय तक अफरा-तफरा का माहौल बना रहा। बाद में मरीजों को अपने अपने वार्ड में लाया गया। उनका उपचार सही से चालू किया जा सका।

अगर इस गैस को वहां से समय पर नही हटाया जाता तो काफी और लोग इसकी चपेट में आ सकते थे। अस्पताल में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। रोगी और तीमारदार अपने वार्डों से दूर बैठ रहे। गैस की सूचना पर रोगी भी जान बचाने को भाग खड़े गए। कुछ रोगियों के बैड बाहर खुले में ही डाल दिए गए। सिलेंडर दूसरे स्थान पर रखे जाने तक सिटी मिजस्ट्रेट ओमप्रकाश तिवारी, सीओ सिटी ओपी आर्य आदि मौके पर मौजूद रहे।

पंप हाउस में रखे क्लोरीन गैस से भरा सिलेंडर लीक हो गया था। जिसके बाद मरीज वार्डाे से बाहर आ गए थे। इस सिलेंडर को हटवा दिया गया है। इस मामले की जांच कराई जाएगी और जिस की भी लापरवाही है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। -डा एमसी गर्ग, प्रभारी सीएमओ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें