डीएमए वाटिका विंग में मनाया वार्षिकोत्सव
Rampur News - रामपुर के दयावती मोदी अकादमी में बच्चों ने सुंदर पशु-पक्षियों की वेशभूषा में सजकर संरक्षण का संदेश दिया। वार्षिकोत्सव में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्या डा. सुमन...

रामपुर। सुंदर पशु पक्षी की वेशभूषा में नन्हें बच्चों ने सजकर उनके संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि प्रेम से हमको जीने जो, हम में भी सुंदर जीवन है। मंच पर यह परिदृश्य मंगलवार को दयावती मोदी अकादमी के वाटिका विंग के वार्षिकोत्सव में देखने को मिला। मोदी ग्लोबल हॉल में हर्षोल्लास से मनाए गए समारोह में बच्चों ने विभिन्न माध्यमों से जीवन के रंगों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपप्रज्ज्वलन करके किया गया। इसके बाद बच्चों ने खूबसूरत रंगों से भरी अपनी दुनिया को मंच पर प्रस्तुत किया। इसके बाद एक से बढ़कर एक ऐसे सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कि देखने वाले खुशी से झूम उठे। मोदीपुर डायरेक्टर एवं प्रधानाचार्या डा. सुमन तोमर ने कहा कि बच्चों को पूरा बचपन जीने देना चाहिए। उन्होंने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए एक अच्छा माहौल देने के बारे में बताया।
मोदीपुर की सीईओ शिवानी श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चे हमारे समाज का भविष्य हैं। अंत में प्रधानाध्यापिका सुनीता भसीन ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीजेएम शोभित बंसल, मोदी मल्टीप्लेक्स के जीम अभिसेक पानीग्राही, श्रीष गुप्ता, डा. लखविन्दर सिंह, डा. पुलकित अग्रवाल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।