ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरसेविले चरन तोहार छठी मइया, महिमा तोहर अपार...

सेविले चरन तोहार छठी मइया, महिमा तोहर अपार...

शहर में छठ पूजा की धूूम शुरु हो गई थी। नहाय खाय के बाद श्रद्धालुओं ने व्रत धारण कर लिया था। रविवार की रात व्रत धारण करने के बाद सोमवार को दिनभर व्रत रखा। शाम को सूर्य छुपने पर पूजा अर्चना की। इस...

शहर में छठ पूजा की धूूम शुरु हो गई थी। नहाय खाय के बाद श्रद्धालुओं ने व्रत धारण कर लिया था। रविवार की रात व्रत धारण करने के बाद सोमवार को दिनभर व्रत रखा। शाम को सूर्य छुपने पर पूजा अर्चना की। इस...
1/ 3शहर में छठ पूजा की धूूम शुरु हो गई थी। नहाय खाय के बाद श्रद्धालुओं ने व्रत धारण कर लिया था। रविवार की रात व्रत धारण करने के बाद सोमवार को दिनभर व्रत रखा। शाम को सूर्य छुपने पर पूजा अर्चना की। इस...
शहर में छठ पूजा की धूूम शुरु हो गई थी। नहाय खाय के बाद श्रद्धालुओं ने व्रत धारण कर लिया था। रविवार की रात व्रत धारण करने के बाद सोमवार को दिनभर व्रत रखा। शाम को सूर्य छुपने पर पूजा अर्चना की। इस...
2/ 3शहर में छठ पूजा की धूूम शुरु हो गई थी। नहाय खाय के बाद श्रद्धालुओं ने व्रत धारण कर लिया था। रविवार की रात व्रत धारण करने के बाद सोमवार को दिनभर व्रत रखा। शाम को सूर्य छुपने पर पूजा अर्चना की। इस...
शहर में छठ पूजा की धूूम शुरु हो गई थी। नहाय खाय के बाद श्रद्धालुओं ने व्रत धारण कर लिया था। रविवार की रात व्रत धारण करने के बाद सोमवार को दिनभर व्रत रखा। शाम को सूर्य छुपने पर पूजा अर्चना की। इस...
3/ 3शहर में छठ पूजा की धूूम शुरु हो गई थी। नहाय खाय के बाद श्रद्धालुओं ने व्रत धारण कर लिया था। रविवार की रात व्रत धारण करने के बाद सोमवार को दिनभर व्रत रखा। शाम को सूर्य छुपने पर पूजा अर्चना की। इस...
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरMon, 12 Nov 2018 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

खरना परंपरा के निर्वाह के दौरान छठ मैया के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। दिनभर उपवास रखकर शाम को खरना खाकर छत्तीस घंटे का उपवास धारण किया। बाजारों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

रविवार की रात नहाय खाय के साथ ही शहर में छठ पूजा की धूूम शुरु हो गई थी। नहाय खाय के बाद श्रद्धालुओं ने व्रत धारण कर लिया था। रविवार की रात व्रत धारण करने के बाद सोमवार को दिनभर व्रत रखा।

शाम को सूर्य छुपने पर पूजा अर्चना की। इस दौरान जयकारों से वातावरण गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने गुड़ की खीर और मीठी रोटी का खरना खाकर उपवास धारण कर लिया। खरना ग्रहण करने से पहले छठ मैया के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

मंगलवार को देंगे डूबते सूर ज को अर्घ्य

सोमवार की देर शाम खरना खाकर व्रत धारण करने वाले श्रद्धालुओं ने 36 घंटे का निर्जला व्रत धारण किया। श्रद्धालु मंगलवार को पूरे दिन व्रत रखेंगे। शाम को डूबते सूरज को अर्घ्य देकर छठ मैया और सूर्य भगवान की आराधना करेंगे। फिर मंगलवार की रातभर निर्जल व्रत रखकर छठ माता की आराधना की जाएगी। रातभर आराधना करने के बाद बुधवार को सुबह उगते सूरज को अर्घ्य देकर पारण कर छठ पूजा महोत्सव का समापन होगा।

......

घरों में दिन भर होती रही पूजा अर्चना

सोमवार को दिनभर घरों में पूजा अर्चना होती रही। लोगों ने विधि-विधान से पूजा अर्चना की। छठ मैया और सूर्य भगवान का आशीर्वाद लिया। महिलाओं ने छठ मैया के लोकगीत गाए।

ज्वालानगर, सीआरपीएफ कालोनी, आगापुर रोड, लोहिया पार्क, विष्णु बिहार, कृष्णा बिहार, रजा टैक्सटाइल कालोनी में वातावरण भोजपुरी रंग में रंग गया।

............

बाजार में उमड़ी भीड़, जमकर हुई खरीददारी

छठ पूजा के लिए प्रत्येक तरह के फल, मिठाइयां, जौं, सिंघाडा, अन्ननास, चकोतरा की जमकर खरीदारी की। नारियल, गंगाफल, गन्ना, हल्दी के पत्ते, माल्टा, सीजनल फल, हरी सब्जियों की दुकानों पर भी भारी भीड़ लगी रही। छठ पूजा के लिए टोकरी और सूप की जमकर बिक्री हुई। मिठाई की दुकानों पर भी खासी भीड़ देखी गई। ज्वालनगर, शाहबाद रोड़, अजीतपुर मार्ग, आगापुर मार्ग पर दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीददारी की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें