आदर्श गुदड़ी मेला: झूले में खराबी पर बवाल, मारपीट
Rampur News - शनिवार रात आदर्श गुदड़ी मेले में झूले में अचानक खराबी आ गई। ग्राहकों ने पैसे वापस करने की मांग की, जिससे झूला संचालक और ग्राहकों के बीच विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन...

नगर के आदर्श गुदड़ी मेले में शनिवार की रात उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब झूले में अचानक खराबी आ गई। झूला रुकने पर सवार ग्राहकों ने पैसे वापस करने की मांग शुरू कर दी। इसी बात को लेकर झूला संचालक और ग्राहकों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। पूरी घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नगर पंचायत कार्यालय के पीछे चल रहे आदर्श गुदड़ी मेले में अचानक झूले में खराबी आने के बाद कई लोग उतरकर संचालक से पैसे वापस करने की जिद करने लगे।
झूला संचालक ने रुपए वापस करने से इंकार कर दिया जिससे कुछ लोग भड़क गए और उन्होंने झूला संचालक से हाथापाई शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से मारपीट होने लगी। अचानक हुए इस घटनाक्रम से मेले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कई दुकानदारों ने एहतियातन अपने स्टॉल समय से पहले ही समेट लिए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक विवाद कर रहे आरोपी फरार हो चुके थे। चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला का कहना है कि मामले में किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। हंगामा कर रहे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




