Celebrating Atal Bihari Vajpayee s Centenary BJP Minority Front Organizes Governance Day Event जादुई वाणी के धनी व्यक्ति थे अटल जी : जमाल सिद्दीकी, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCelebrating Atal Bihari Vajpayee s Centenary BJP Minority Front Organizes Governance Day Event

जादुई वाणी के धनी व्यक्ति थे अटल जी : जमाल सिद्दीकी

Rampur News - पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने मोहल्ला खुर्मे में कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर जमाल सिद्दीक़ी ने वाजपेयी जी के योगदान पर चर्चा की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 26 Dec 2024 01:29 AM
share Share
Follow Us on
जादुई वाणी के धनी व्यक्ति थे अटल जी : जमाल सिद्दीकी

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा मोहल्ला खुर्मे वाले ज़्यारत स्थित भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी फैसल मुमताज़ के आवास पर सुशासन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के भाजपा के संस्थापक और भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उनके प्रमुख योगदान पर चर्चा की। वाजपेयी जी की सरकार और मोदी सरकार की उपलब्धि एवं योजनाओं के साथ-साथ विकास कार्यों से क्षेत्र में आए सुधार पर जानकारी दी। इस मौक़े पर कार्यक्रम के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. असलम, सूफ़ी संवाद अभियान के राष्ट्रीय सह प्रभारी कमाल बाबर, ज़िला अध्यक्ष वसीम खान सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। उसके बाद फैसल मुमताज़ के अटल जी कविताओं का वाचन किया। इस मौक़े पर जमाल सिद्दीक़ी ने कहा कि भारतीय राजनीति के महान नेता अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन प्रेरणा से भरा हुआ है. आज उनकी 100वीं जयंती के मौके पर आज हम उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।