कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बेटे प्रियंक पर केस दर्ज
Rampur News - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र एवं कर्नाटक सरकार में पंचायती राज मंत्री प्रियंक खड़गे और तमिलनाडू सरकार के युवा कल्याण एवं खेल मंत्री...

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र एवं कर्नाटक सरकार में पंचायती राज मंत्री प्रियंक खड़गे और तमिलनाडू सरकार के युवा कल्याण एवं खेल मंत्री उदय निधि स्टालिन के खिलाफ रामपुर की सिविल लाइंस कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि इन दोनों ने सनातन धर्म के खिलाफ जिस तरह से बयानबाजी की है, उससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल को बार एसोसिएशन रामपुर के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह लोधी और पूर्व महासचिव हर्ष गुप्ता ने प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें कहा है कि स्टालिन ने अपने भाषण में सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से करते हुए कहा कि इसका समूलन नाश करने की आवश्यकता है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे ने स्टालिन के बयान का समर्थन किया है। इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर का अनुरोध किया था। जिस पर पुलिस ने उदयनिधि और प्रियंक खड़गे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उक्त व्यक्तियों के द्वारा जानबूझकर विद्वेषपूर्ण दिये गये बयानों से धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता एवं सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। अत: दोनों के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में धारा 153ए, 295ए के तहत केस दर्ज किया गया है।
-अशोक कुमार शुक्ल, एसपी रामपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।