ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुररामपुर में नैनीताल हाईवे पर कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मारी, दो की मौत

रामपुर में नैनीताल हाईवे पर कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मारी, दो की मौत

गंज कोतवाली क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें दो युवकों की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल...

गंज कोतवाली क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें दो युवकों की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल...
1/ 3गंज कोतवाली क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें दो युवकों की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल...
गंज कोतवाली क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें दो युवकों की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल...
2/ 3गंज कोतवाली क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें दो युवकों की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल...
गंज कोतवाली क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें दो युवकों की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल...
3/ 3गंज कोतवाली क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें दो युवकों की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल...
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरThu, 24 Sep 2020 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर। निज संवाददाता

गंज कोतवाली क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें दो युवकों की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर घायलों को जिला अस्पताल भेजा। मृतक चचेरे-तहेरे भाई है। दोनों के परिवार में कोहराम मच गया।

भोट थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी कासिम पुत्र अमजद ट्रैक्टर-ट्राली चलाता था। वह गांव के ही कुछ युवकों को लेकर के रूप में रखता था। गुरुवार को तड़के वह कई युवकों को लेकर चला। गांव से वह रामपुर आ रहा था, जहां किसी पिलिंग मशीन से लकड़ी का पत्ता लेकर जाता। नैनीताल हाईवे पर जौहर अस्पताल के पास सामने से आ रहे कैंटर ने ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी। इससे चीख-पुकार मच गई। हाईवे पर दोनों वाहन आड़े-तिरछे खड़े हो गए। इससे जाम लग गया। हादसे के बाद हाईवे से गुजर रहे कुछ वाहन रुक गए। लोगों ने घायलों की मदद की। उन्हें बाहर निकाला और पुलिस को भी घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शव को कब्जे में ले लिया, जबकि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घायलों में हसनपुर गांव निवासी शमी और शरीफ हैं। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिवार को दी। इससे कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन मौके पर आ गए। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

आधा घंटा के बाद ही पहुंची मौत की खबर

रामपुर। हसनपुर गांव निवासी युवक गुरुवार को तड़के ट्रैक्टर-ट्राली लेकर निकले थे। उन्हें घर से निकले आधा घंटा ही हुआ होगा। गांव से पांच-सात किलोमीटर ही आ सके थे, लेकिन तभी हादसा हो गया। हादसे के मौके पर रुके लोगों ने शिनाख्त कर घटना और दो युवकों की मौत की जानकारी दी।

हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और दो घायल हुए हैं। दोनो शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए गए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

रामवीर सिंह, गंज कोतवाल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें