राजस्थान घटना के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
राजस्थान में दलित छात्र की हत्या के विरोध में बसपा और उससे जुड़े संगठनों ने कैंडल मार्च...

राजस्थान में दलित छात्र की हत्या के विरोध में बसपा और उससे जुड़े संगठनों ने कैंडल मार्च निकाला। आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर अमृत सरोवर पर प्रदर्शन किया। राजस्थान के जालौर स्थित सुराणा गांव में 9 वर्षीय दलित छात्र की मटकी से पानी पीने पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। बसपा कार्यकताओं ने जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में रजोड़ा अंबेडकर पार्क से पटवाई अमृत सरोवर तक केंडल मार्च निकाला। प्रदर्शन में युवा शक्ति दल के कार्यकर्ता भी शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने हत्यारोपी को कड़ी सजा और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। प्रदर्शन में युवा शक्ति दल के जिलाध्यक्ष नरेश जैन, रमेश श्रीवास्तव, जितेंद्र बाबू, राजीव कुमार, जवर सिंह, जसवंत सिंह, नेमपाल, सोनू जाटव, विशेष कुमार, अमित जाटव, कमल, निकेश जाटव, अंकित जाटव, मुकेश जाटव, विवेक कुमार, अमित सागर भी शामिल रहे।
