ग्रीन बेल्ट का प्रस्ताव निरस्त कर आवासीय में दर्ज कराएं
Rampur News - उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में व्यापारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने न्यू मिनी बाईपास के किनारे ग्रीन बेल्ट को आवासीय घोषित करने की मांग की। ज्ञापन...

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में व्यापारियों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिसमें न्यू मिनी बाईपास के किनारे ग्रीन बेल्ट का प्रस्ताव निरस्त कर आवासीय में दर्ज कराने की मांग की है। ज्ञापन में कहा है कि रेलवे क्रॉसिंग से गांधी समाधि जाने वाले न्यू बाईपास रोड पर रामपुर का विकास किए जाने के क्रम में रामपुर की जनता द्वारा आबादी बसाई गई थी साथ ही कोसी मंदिर, श्मशान घाट ,रामलीला ग्राउंड ,सरस्वती इंटर कॉलेज, रामलीला पब्लिक स्कूल, व अनेको अस्पताल पूर्व से ही वर्षों से संचालित हैं। इस संबंध में रामपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पूरी बेल्ट को ग्रीन बेल्ट कराए जाने हेतु प्रस्ताव पारित करके शासन भेजा गया था, जिस पर रामपुर के व्यापारियों द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया था। पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद द्वारा जनहित में ही समस्त अग्रिम कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए थे व ग्रीन बेल्ट का मास्टर प्लान पुनःजनता के सहयोग के साथ तैयार किए जाने के निर्देश जारी किए थे। लेकिन, अभी ऐसा नहीं हो पाया है। उन्होंने पुनः संबंधित बेल्ट को आवासीय घोषित कराए जाने की मांग की है। इस अवसर प्रदेश मंत्री पप्पू खान, मकसूद ,फहीम अहमद, मिलन सक्सेना ,शाहिद अली ,नजाकत राइन व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।