Bull Attack on Family Waiting for Ride on Highway Sparks Panic बिलासपुर में सांड ने किया सवारी का इंतजार कर रहे लोगों पर हमला, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsBull Attack on Family Waiting for Ride on Highway Sparks Panic

बिलासपुर में सांड ने किया सवारी का इंतजार कर रहे लोगों पर हमला

Rampur News - हाईवे पर सवारी का इंतजार कर रहे एक परिवार पर एक सांड ने अचानक हमला कर दिया। परिवार ने किसी तरह अपनी जान बचाई, जबकि अन्य लोगों ने लाठियों से सांड को भगाया। क्षेत्र में छुट्टा पशुओं की बढ़ती संख्या के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 29 Dec 2024 11:51 PM
share Share
Follow Us on
बिलासपुर में सांड ने किया सवारी का इंतजार कर रहे लोगों पर हमला

हाईवे किनारे खड़े सवारी का इंतजार कर रहे एक परिवार पर अचानक सांड ने हमला कर दिया। इस हादसे में परिवार बाल बाल बच गया तथा लोगों ने लाठियां भांजकर परिवार को बचाया। स्थानीय तहसील में छुट्टा पशुओं ने लोगों की नाक में दम कर रखा है। फसलों को खराब करने के साथ साथ पशु लोगों पर हमलावर भी हो रहें हैं। जिसकी वजह से क्षेत्रवासी काफी परेशान हैं। इसी बीच रविवार की शाम नगर निवासी एक परिवार महेश गार्डन कालोनी के पास रामपुर जाने हेतु हाईवे किनारे सवारी का इंतजार कर रहा था। तभी वहां कहीं से घूमता हुआ एक सांडों का झुंड आ गया। झुंड में से एक सांड ने अचानक परिवार पर हमला कर दिया। सांड के हमले से परिवार घबरा गया तथा किसी तरह अपनी जान बचाने लगा। सांड को हमला करता देख वहां आसपास मौजूद अन्य लोग भी लाठी डंडों के साथ आ गए। लोगों ने लाठियां भांजकर किसी तरह सांडो को वहां से भगाया और परिवार को हमलों से बचाया। इस दौरान लोगों ने बताया कि नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक, बड़ी तादाद में छुट्टा पशु सड़कों पर घूम रहें हैं। यह अचानक किसी पर भी हमला कर देते हैं तथा इनसे लोगों को अपनी जान तक बचाना मुश्किल हो जाता है। वहीं, इस प्रकरण को लेकर घंटा भर तक अफरा तफरी मची रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।