
बेटे को लेने आए हरियाणा के युवक और उसके तीन दोस्तों को बांधकर पीटा
संक्षेप: Rampur News - मपुर। शाहबाद क्षेत्र के गांव जयतोली में बेटे को लेने आए युवक और उसके तीन दोस्तों को परिवार वालों ने बेरहमी से मारा-पीटा। गांव जयतोली निवासी रतिपाल का
शाहबाद क्षेत्र के गांव जयतोली में बेटे को लेने आए युवक और उसके तीन दोस्तों को परिवार वालों ने बेरहमी से मारा-पीटा। गांव जयतोली निवासी रतिपाल का हरियाणा के यमुनानगर में इशिका से प्रेम प्रसंग हो गया था। इशिका पहले से शादीशुदा थी और दो बच्चों की मां थी। इशिका अपने पति राहुल निवासी हरियाणा को छोड़कर अपने दोनों बच्चों के साथ शाहबाद के गांव जयतोली आ गई थी और रतिपाल के साथ रह रही थी। रविवार को राहुल अपने छोटे बेटे को लेने के लिए गांव में आया हुआ था। जहां पर इन लोगों ने राहुल और उसके तीन दोस्तों को बेरहमी से रस्सी से बांधकर मारा-पीटा।
इसमें यह चारों युवक घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों का सीएचसी पर मेडिकल करवाया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




