दहेज हत्या की आरोपी महिला गिरफ्तार, चालान
Rampur News - 23 नवंबर को गांव अजीम बाला जालपुर में एक विवाहिता की मृत्यु हो गई। पति सद्दाम और ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग को लेकर उसे पीटा। मृतका के भाई ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने सद्दाम और...

थाना क्षेत्र के गांव अजीम बाला जालपुर का मंझरा में 23 नवंबर को विवाहिता को उसके पति सद्दाम सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज में पांच लाख रुपये की मांग को लेकर पीटा था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी। मृतका के भाई जनपद मुरादाबाद थाना कटघर के चाऊ की मिलक शंभू बाली निवासी हारून ने थाना क्षेत्र के गांव अजीम बाला जालपुर का मंझरा निवासी पति सद्दाम, देवर नावेद, सास इशरत जहां, ससुर भाई खान सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस नामजद आरोपी पति सद्दाम और ससुर भाई खान का पच्चीस नबम्बर को पहले ही चालान कर चुकी है। आरोपी इशरत जहां सास तथा विवेचनात्मक कार्रवाई में गांव जालपुर निवासी रिहाना का नाम प्रकाश में आने पर गिरफ्तार करके चालान की कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।