बिजली चोरी का मामला निपटाने को ली घूस, सस्पेंड
रामपुर में बिजली चोरी का मामला निपटाने के नाम पर एक बिजली कर्मी ने 25 हजार रुपये की घूस ले ली। इसके बाद भी यह मामला नहीं निपटा तो इसकी शिकायत अफसरों...

रामपुर में बिजली चोरी का मामला निपटाने के नाम पर एक बिजली कर्मी ने 25 हजार रुपये की घूस ले ली। इसके बाद भी यह मामला नहीं निपटा तो इसकी शिकायत अफसरों से की गई। साथ ही एक वीडियो भी पेश किया गया,जिसमें कर्मचारी ने रिश्वत लेने की बात को कबूल लिया। अफसरों ने जांच की तो उक्त कर्मचारी के पास से बिजली चोरी के दौरान पकड़ी गई मोटर को भी बरामद कर लिया। बाद में उक्त कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया साथ ही दो अन्य कर्मियों को भी हटा दिया है।
बिजली चोरी का मामला निपटाने का यह मामला शहरी क्षेत्र का है। शहर के मुहल्ला बगीचा ऐमना निवासी शहनाज बी पत्नी खलीक अहमद ने अधिशासी अभियंता को एक पत्र दिया,जिसमें उसने शिकायत की उसके यहां बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया था। इस मामले को निपटाने के लिए नवाब गेट बिजली घर में तैनात श्रमिक खतीब उर रहमान ने 25 हजार रुपये की रिश्वत ले ली। महिला के बेटे सोनू की ओर से एक वीडियो भी दिया गया,जिसमें बिजली कर्मीने रिश्वत लेने की बात को कबूला। मामला संज्ञान में आने के बाद जब उक्त कर्मी की जांच की गई तो यह बात भी सामने आई कि उक्त कर्मी के पास से चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ी गई सिंचाई की नौ मोटरके डेढ़ हजार मीटर केबिल भी बरामद की है। अधिशासी अभियंता प्रथम भीष्म कुमार के अनुसार उक्त कर्मी की बिजली चोरी में संलिप्ता पाए जाने और बिजली चोरी के उपकरण बरामद करने पर श्रमिक खतीब उर रहमान को निलंबित कर दिया है। इलके साथ ही अधिशासी अभियंता ने दो अन्य निविदा कर्मियों पंकज सागर और चंद्रपाल को भी हटा दिया है।
-----------------
पहाड़ी गेट बिजलीघर क्षेत्र में 13 के खिलाफ बिजली चोरी रिपोर्ट
रामपुर। पहाड़ी गेट बिजलीघर क्षेत्र में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान 13 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई है। इन सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।
