Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsBoy Injured by High-Tension Wire While Flying Kite in Samodiya
एचटी लाइन की चपेट में आकर बालक झुलसा
Rampur News - समोदिया के मोहम्मद आरिश नामक बच्चे को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर चोटें आई हैं। वह ताऊ नूर हुसैन के घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था, जब यह घटना हुई। घटना के बाद ग्राम प्रधान आरिफ अंसारी ने उसे...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 19 March 2025 02:30 AM

समोदिया। क्षेत्र के गांव समोदिया निवासी मोहम्मद आरिश पुत्र मोहब्बे मंगलवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलस गया। मोहम्मद आरिश गांव में ही ताऊ नूर हुसैन के घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और झुलस गया। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान आरिफ अंसारी ने इलाज के लिए स्वार के सीएचसी में भर्ती कराया है। बच्चे के हाई टेंशन तार की चपेट आने से जोरदार धमाका हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।