ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरशिविर में 55 लोगों ने किया रक्तदान

शिविर में 55 लोगों ने किया रक्तदान

लसा सेवा समिति रामपुर की ओर से गुरूद्वारा मेंहदी नगर में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें पचपन लोगो ने रक्तदान किया। शिविर का उदघाटन थानाध्यक्ष अमित शर्मा ने फीता काटकर किया। थाना क्षेत्र के सिह सभा...

शिविर में 55 लोगों ने किया रक्तदान
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरSun, 16 Dec 2018 11:27 PM
ऐप पर पढ़ें

वीर खालसा सेवा समिति रामपुर की ओर से गुरूद्वारा मेंहदी नगर में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें पचपन लोगो ने रक्तदान किया। शिविर का उदघाटन थानाध्यक्ष अमित शर्मा ने फीता काटकर किया।

थाना क्षेत्र के सिह सभा गुरूद्वारा मेंहदी नगर में वीर खालसा सेवा समिति की ओर से लगाया गया। वीर खालसा सेवा समिति के जिलाध्यक्ष अवतार सिह ने रक्तदान शिविर में बताया कि आज गुरू तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जो हर तहसील में लगाया जायेगा।

बताया कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है इससे कई जरूरत बंद लोगो की जान बचायी जा सकती है। रक्तदान शिविर में करीब पचपन लोगो ने रकतदान किया। इससे पूर्व थानाध्यक्ष अमित शर्मा ने बिधिवत शिविर का फीता काटकर उदघाटन किया।

इस मौके पर ब्लड बैक के प्रभारी डा.शमीम अहमद,प्रधान गुरवाज सिह बग्गा,सुरेन्द्र सिह,अमोलख सिह,सतनाम सिह,अनूप सिह,रक्षपाल सिह,कुलविन्द्र सिह,जयदीप सिह,हरजीत सिह,बलजीत सिह,भूपेन्द्र सिह,सुखदेव सिह,जगरूप सिह,आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें