ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरबंद होना चाहिए किसानों का शोषण नही तो होगा बड़े पैमाने पर अन्दोल,भाकियू

बंद होना चाहिए किसानों का शोषण नही तो होगा बड़े पैमाने पर अन्दोल,भाकियू

अपनी मासिक पंचायत के बाद भाकियू कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए शासन-प्रशासन और बैंक कर्मियों पर किसानों की समस्याओं को न सुनने का आरोप...

बंद होना चाहिए किसानों का शोषण नही तो होगा बड़े पैमाने पर अन्दोल,भाकियू
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरFri, 26 Apr 2019 06:46 PM
ऐप पर पढ़ें

अपनी मासिक पंचायत के बाद भाकियू कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए शासन-प्रशासन और बैंक कर्मियों पर किसानों की समस्याओं को न सुनने का आरोप लगाया।

चेतावनी दी गई कि किसानों का शोषण बंद नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।शुक्रवार की दोपहर भाकियू अम्बावता के युवा जिलाध्यक्ष आसिम रजा के नेतृत्व में एक किसान पंचायत का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष सलीम वारसी ने कहा कि शासन-प्रशासन मिलकर किसानों का शोषण कर रहे हैं और उनकी समस्याओं का निस्तारण करने तक को तैयार नहीं है। किसानों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

बाद में सभी किसान एकत्रित होकर तहसील परिसर पहुंच गए।वहां किसानों ने अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को पांच सुत्रिये ज्ञापन सौंपा।इस मौके पर जगतार सिंह,वाहिद खां,भोगराज,विजयपाल सिंह,पप्पू,शाहिद खां,संतोष कुमार,गौरी खां सहित आदि लोग शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें