ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरदिल्ली जैसा घोषणापत्र यूपी में भी जारी करे भाजपा, वारसी

दिल्ली जैसा घोषणापत्र यूपी में भी जारी करे भाजपा, वारसी

भाकियू अंबावता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौ, हनीफ वारसी ने प्रदेश सरकार से दिल्ली के चुनावों में जारी उनकी पार्टी के घोषणापत्र को प्रदेश में लागू किए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि दिल्ली में जीवन...

दिल्ली जैसा घोषणापत्र यूपी में भी जारी करे भाजपा, वारसी
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरMon, 17 Feb 2020 12:46 AM
ऐप पर पढ़ें

भाकियू अंबावता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौ, हनीफ वारसी ने प्रदेश सरकार से दिल्ली के चुनावों में जारी उनकी पार्टी के घोषणापत्र को प्रदेश में लागू किए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि दिल्ली में जीवन यापन करने हेतु बहुत से संसाधन हैं, मगर यूपी में केवल खेती किसानी है।वह रविवार को तहसील क्षेत्र के मानपुर ओझा गांव में आयोजित पंचायत में बोल रहे थे। कहा कि भाजपा ने दिल्ली चुनाव में जो घोषणापत्र जारी किया गया था उसको यूपी में भी लागू किया जाए। दो रुपये किलो आटा, 12वीं पास करने वाली छात्राओं को स्कूटी, 9वीं पास करने वाली छात्राओं को साइकिल और गरीब बेसहारा बच्चियों की शादी के लिए 51 हजार रूपये सहित दी जाने वाली सभी बुनयादी सुविधाएं यूपी वासियों को दी जानी चाहिए। कहा कि किसानों का कर्ज भी माफ करें, अन्यथा आने वाले चुनावों में किसान भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देंगे। वारसी ने कहा कि देश के गृहमंत्री को टेलीकॉम सेक्टर की फिक्र है, उनके एनपीए को सरल बनाने में जुट गए हैं। उन्हें देश के किसान व मजदूरों की कोई चिंता नहीं है। किसानों को अपने गन्ने का भुगतान नहीं मिल पा रहा है गैस, डीजल, पेट्रोल आदि के दाम आसमान छूते जा रहे हैं। गरीबों के खून पसीने की कमाई को केंद्र सरकार बड़ी-बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाने में लूटा रही है। कहा कि एजीआर मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम सेक्टर बकाया जमा करने के सख्त निर्देश दिए थे। लेकिन देश के गृहमंत्री कोर्ट की सख्ती को कम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने आगमी 20 फरवरी को दिल्ली में होने वाली महा पंचायत को सफल बनाए जाने को लेकर आव्हान किया। मौ.सलीम वारसी, मौ.आसिम रजा, संतोष सिकदार, वाहिद खां, मुबारक हसन, प्रकाश बैरागी, महेंद्र सिंह, डॉक्टर शांतनु, रामदास, कमल बैरागी, जगतार सिंह, पप्पू दिवाकर, चोखे लाल, महावीर सिंह, रोशन लाल आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें