Basic Life Support Training Conducted at Coal Toll Plaza Quick Response Saves Young Man बेसिक लाइफ सपोर्ट स्किल से बचा सकते है संकट में फंसा जीवन, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsBasic Life Support Training Conducted at Coal Toll Plaza Quick Response Saves Young Man

बेसिक लाइफ सपोर्ट स्किल से बचा सकते है संकट में फंसा जीवन

Rampur News - कोयला टोल प्लाजा पर बुनियादी जीवन समर्थन कौशल का अभ्यास किया गया। एक बाइक के पास अचेत युवक को देखकर दो महिला कार्मिकों ने मदद की। एक ने सीपीआर दिया और दूसरी ने मदद के लिए कॉल किया। एंबुलेंस ने युवक को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 30 Dec 2024 12:01 AM
share Share
Follow Us on
बेसिक लाइफ सपोर्ट स्किल से बचा सकते है संकट में फंसा जीवन

कोयला टोल प्लाजा पर बेसिक लाईफ सर्पोट स्किल का अभ्यास कराया गया । जिसमें दर्शाया गया कि टोल प्लाजा से आधा किलोमीटर दूर सड़क पर एक बाइक पड़ी हुई थी। पास ही सड़क पर एक नौजवान अचेत पड़ा हुआ था। दो टोल प्लाजा की महिला कार्मिक उसका अवलोकन कर रही थी। तभी एक महिला कार्मिक सड़क पर अचेत पडे नौजवान की सांस और घायलवस्था का अवलोकन करने लगी और दूसरी महिला कार्मिक सहायता नंबर 1033 पर फोन द्वारा सहायता के लिए कॉल करने लगी। इसी दौरान पहली महिला कार्मिक अचेत पड़े नौजवान को सीपीआर देने लगी और दूसरी महिला भीड पर नियंत्रण के साथ टॉल से बुलाई गई सहायता से घटना स्थल को सुरक्षित करने हेतु सुरक्षा कोन लगवाने का कार्य किया जाने लगा। इसी दौरान हाईवे सहायता एंबुलेंस वहां पहुंची और अचेत नौजवान को लेकर वहां से चली गई। यह सब कुछ केवल ढाई मिनट के अंदर हुआ।

मास्टर ट्रेनर एवं मनोचिकित्सक डा. कुलदीप चौहान प्रशिक्षण का मार्गदर्शन देते हुए कार्मिकों से बोले कि हाईवे पर दुर्घटना अचानक से होती है उस दौरान रिस्पास काफी तेज होना चाहिए। इस मौके पर एचएलएफपीपीटी के एसपीएम मनोज कुमार, निपेन्द्र शर्मा, बॉबी सिंह और टोल प्लाजा के मैनेजर गुरूलाभ सिंह आदि मौजूद रहे।

इस तरह कर सकते है मदद

रामपुर। डा. चौहान ने बीएलएस के बारे में बताते हुए कहाकि बीएलएस बुनियादी चिकित्सा सहायता है, जो लोगों को अस्पताल पहुंचने से पहले या उन स्थितियों में दी जाती है, जहां चिकित्सा सुविधा तुरंत उपलब्ध नहीं होती है। मौके पर घायल को सीधा लिटा दें। उसकी नब्ज देखें, गर्दन की नाड़ी, नाक पर हाथ लगा देखें कि उसकी सांसें चल रही हैं। इसके बाद उसकी छाती खत्म होने व पेट शुरू होने वाली जगह पर अपने एक हाथ की हथेली पर दूसरे हाथ को रख कर उसे प्रेस करें। एक मिनट में 100 से 120 बार ऐसा करें। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचा दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।