Azam Khan Presents in Court via Video Conferencing Amidst Ongoing Trial on Charges of Incitement and Violation of Electoral Code आजम खां वीसी से कोर्ट में पेश, नहीं आया फैसला, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsAzam Khan Presents in Court via Video Conferencing Amidst Ongoing Trial on Charges of Incitement and Violation of Electoral Code

आजम खां वीसी से कोर्ट में पेश, नहीं आया फैसला

Rampur News - रामपुर में सपा के महासचिव मोहम्मद आजम खां शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। लूट-डकैती और धोखाधड़ी के मामलों में उनका ट्रायल चल रहा है। कोर्ट ने निर्णय नहीं सुनाया और अब अगली...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 7 Sep 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
आजम खां वीसी से कोर्ट में पेश, नहीं आया फैसला

रामपुर। लूट-डकैती और धोखाधड़ी में सीतापुर जेल में बंद सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। लेकिन, निर्णय पर लगी पत्रावली पर कोर्ट ने फैसला नहीं सुनाया। अब इस केस में 16 सितंबर की तारीख मुकर्रर की गई है। मालूम हो कि 2019 में आजम खां सपा के टिकट पर लोकसभा प्रत्याशी थे। इस दौरान उन्होंने सिविल लाइंस में जनसभा की थी। आरोप है कि जनसभा के दौरान आजम खां ने भड़काऊ बयान देते हुए वोट की अपील की थी। इस मामले में तत्कालीन उप जिलाधिकारी एवं एआरओ पीपी तिवारी ने 24 अप्रैल 2019 को सिविल लाइंस कोतवाली में भड़काऊ भाषण और आचार संहिता उल्लंघन की धाराओं में आजम पर मुकदमा दर्ज कराया था।

जिसमें बाद विवेचना पुलिस ने आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया था। जिसका ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है। बीते 21 अगस्त को इस मामले में बहस पूरी हो गई थी। कोर्ट में शनिवार को पत्रावली निर्णय पर लगी थी, जिसके लिए आजम वीसी से पेश हुए लेकिन फैसला टल गया। अब इस केस में 16 सितंबर को सुनवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।