अटल जी के साथ काम करने वाले वरिष्ठ नेता सम्मानित
Rampur News - सुशासन दिवस पर अटल जी के साथ काम करने वाले वरिष्ठ नेताओं को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू ने पूर्व राज्य मंत्री शिव बहादुर सक्सेना और पूर्व नगर विधानसभा प्रत्याशी...

सुशासन दिवस पर अटल जी के साथ काम करने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अंग वस्त्र पहनाया गया। जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू ने सुशासन दिवस पर पूर्व राज्य मंत्री, शिव बहादुर सक्सेना और पूर्व नगर विधानसभा प्रत्याशी जुगेश अरोड़ा कुक्कू को सम्मानित किया। बताया कि दोनों ने ही श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के साथ काम किया है और उनकी जन्मशताब्दी पर उनका सम्मान करके उनको याद कर रहे हैं। कार्यक्रमों में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, जिला महामंत्री अशोक बिश्नोई, हरीश गंगवार, रविंद्र सिंह रवि, जिला उपाध्यक्ष प्रेम शंकर पांडे, मोहन कुमार लोधी, अनुज सक्सेना, ब्लॉक प्रमुख जगपाल यादव, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, संजय पाठक, कृष्ण अवतार लोधी, रवि रोहिल्ला, पारुल अग्रवाल, शकुंतला लोधी, विजयलक्ष्मी शर्मा, दिनेश शर्मा, वीरपाल पाल, आशु गुप्ता, कुंवर बहादुर राजपूत, ऋषि पांडे, राजू सुमन आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।