भाषण प्रतियोगिता में शगुन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
Rampur News - भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर राजकीय रजा इंटर कॉलेज में निबंध, भाषण और काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। नीसु कुमारी, शगुन और इफरा...

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जनपदस्तरीय निबंध, भाषण एवं काव्य-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय रजा इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में नीसु कुमारी ने प्रथम, नंदनी यादव ने द्वितीय और सानिया सागर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में शगुन ने प्रथम, मोहित सोनी ने द्वितीय और प्रभजीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में इफरा ने प्रथम, सलीम ने द्वितीय और रिया कायनात ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में नगर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा को उद्घाटित और विकसित करने का अवसर प्रदान करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।