Assistant Commissioner Satish Kumar Arrested for Bribery in GST Registration Case रिश्वत लेते पकड़े गए सहायक आयुक्त राज्य कर गए जेल, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsAssistant Commissioner Satish Kumar Arrested for Bribery in GST Registration Case

रिश्वत लेते पकड़े गए सहायक आयुक्त राज्य कर गए जेल

Rampur News - राज्य कर सहायक आयुक्त सतीश कुमार को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। पीड़ित ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया था और 25 हजार रुपये की मांग की गई थी। विजिलेंस विभाग की टीम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 5 Sep 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
रिश्वत लेते पकड़े गए सहायक आयुक्त राज्य कर गए जेल

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गये राज्य कर सहायक आयुक्त सतीश कुमार को विशेष जज भ्रष्टाचार निवारण द्वितीय कमलेश्वर पांडेय की कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। भोट निवासी आले नबी पुत्र अफसर अली अपनी पत्नी नाजमा बी के नाम पर एक फर्म खोलना चाहाते थे। इस फार्म को खोलने के लिए एक जीएसटी रजिस्ट्रेशन की आश्वकता था। जिस पर पीड़ित ने रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जीएसटी पोर्टल पर आवेदन किया था। आवेदन के बाद पीड़ित से 25 हजार रूपए की मांग की गई थी। मांग दो किस्त में पूरी करना तय हुआ था। लेकिन,पीड़ित ने विजिलेंस विभाग में शिकायत कर दी थी।

बुधवार को पीड़ित मांग के रूपए लेकर पहुंचा था। जिस पर विजिलेंस टीम ने 15 हजार रूपए लेते पकड़ लिया था। टीम पकड़कर बरेली ले गई थी। वहां केस दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया। विशेष लोक अभियोजक मनोज बाजपेई ने बताया कि सतीश कुमार को 15000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। गुरुवार को सहायक आयुक्त सतीश कुमार को विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण द्वितीय कमलेश्वर पांडेय की विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।