ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुर सबसे तेज उड़े आशु और शान के कबूतर

सबसे तेज उड़े आशु और शान के कबूतर

रामपुर। कबूतर में बाजी आशू और शान अव्वल रहे। जबकि दूसरा स्थान गप्पू और तीसरा शहरोज को मिला। विजेताओं को पुरस्कृत किया...


सबसे तेज उड़े आशु और शान के कबूतर
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरFri, 03 Dec 2021 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर। कबूतर में बाजी आशू और शान अव्वल रहे। जबकि दूसरा स्थान गप्पू और तीसरा शहरोज को मिला। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

पिजिंग फ्लाइंग टूर्नामेंट में आशु खान, शान खान के कबूतर पहले स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम को 15 कबूतर उड़ाने थे। टूर्नामेंट का फाइनल में आशु ख़ान, शान खान के 14कबूतरों ने 116घंटे 52 मिनट उड़कर जीत दर्ज की। जबकि, द्वितीय पुरस्कार गप्पू को मिला। इनके 14कबूतरों ने 101 घंटे 48 मिनट उड़े। तृतीय पुरस्कार शाहरोज खान के कबूतरों को मिला इनके 13कबूतर 87 घंटे 22 मिनट तक उड़े। टूर्नामेंट का स्पेशल पुरस्कार आशु खान, शान खान को दिया गया। अखिल भारतीय राहुल गांधी ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबर अली खान और परवेज उस्ताद ने विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मामून शाह खां, सैयद फैसल हसन, अब्दुल जब्बार खां, मोहम्मद आसिफ, बाबू खां, जफर खां, आदिल रजा खां ,सद्दाम खां , शाने आलम भी थे। आखिर में टूर्नामेंट के सदर बाबू खां ने सभी का आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें