ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरबिजली चेकिंग के नाम पर मनमानी, प्रदर्शन

बिजली चेकिंग के नाम पर मनमानी, प्रदर्शन

जाटव समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन डीएम से ज्ञापन के माध्यम से मनमानी पर रोक लगाए जाने की मांग की। महासभा के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे,जहां...

बिजली चेकिंग के नाम पर मनमानी, प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरWed, 21 Oct 2020 06:30 AM
ऐप पर पढ़ें

बिजली चेकिंग और मनमानी कटौती के खिलाफ जाटव महासभा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्र्ेट पहुंचकर नारेबाजी की और डीएम से ज्ञापन के माध्यम से मनमानी पर रोक लगाए जाने की मांग की।

महासभा के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे,जहां कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कहा कि पहाड़ी गेट, डुंगरपुर और पनवड़िया सब स्टेशन के कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं,जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है। अफसरों की सुस्ती के चलते लोगों की दिक्कत हो रही है।

पहाड़ी गेट पर लगातार बिजली की छह-छह घंटे कटौती की जा रही है। कहा कि चेकिंग के नाम पर धांधली की जा रही है। वसूली की जा रही है,जिसके चलते लोगों को खासी दिक्कत हो रही है। बिजली विभाग मनमाना बिल भेज रहा है,जिसके चलते परेशानी हो रही है। उन्होंने इसमामले में कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष महेश सागर, गुड्डू, शकीर पहलवान,विजय सागर, शहाबउद्ीन, सुशील कुमार मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें