रामपुर। हिन्दुस्तान संवाद
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जनपद के बेसिक स्कूलों में हो रही बम्पर नियुक्ति में से अजीतपुर और काशीपुर न्याय पंचायत के विद्यालयों में भी शिक्षकों की तैनाती की मांग की है।
संघ के जिला अध्यक्ष कैलाश बाबू पटेल और जिला मंत्री आनन्द प्रकाश गुप्ता ने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा हैं कि शासन ने नए शिक्षकों की तैनाती ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में करने के आदेश दिये हैं । चमरौआ ब्लॉक की अजीतपुर और सैदनगर ब्लॉक की काशीपुर न्याय पंचायत ग्रामीण क्षेत्र में आती हैं। परन्तु विभाग ने इन्हें रामपुर नगर क्षेत्र में दर्शा रखा है। दोनों न्याय पंचायतों के सभी स्कूल ग्राम पंचायत में आते हैं। विभाग द्वारा इन्हें नगर का बताकर इनमें नियुक्ति नहीं की जाती। जिस कारण इन 20 स्कूल में शिक्षक न के बराबर हैं । शिक्षकों की संख्या बेहद कम होने से इनकी शिक्षा व्यवस्था काफी ख़राब है।शादी की मड़य्या , टिकटगंज , फैजुल्लानगर , जुठिया द्वितीय, अहमदनगर पहाड़ी , अजयपुर , काशीपुर, भुर्जी की मड़य्या , पसियपुरा शुमाली बिना शिक्षक के हैं। जबकि अजीतपुर , आगापुर, मंसूरपुर , अहमदनगर जागीर, शहजादनगर, जुठिया प्रथम , बगी, पहाड़ी , अलीगंज बेनजीर, सैजनी नानकार, किशनपुर अटरिया के प्राइमरी स्कूलों में एक एक ही शिक्षक हैं। अजीतपुर जिलाधिकारी का गोद लिया हुआ स्कूल भी हैं। शिक्षक संघ ने कल से शुरू हो रही नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटन की काउंसलिंग में इन स्कूलों को सूचीबद्ध करते हुए इन्हें मूल ब्लॉक में लौटाकर इनमें शिक्षकों की तैनाती की माँग की है।