ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरदिव्यांगों ने दिया मतदान का संदेश

दिव्यांगों ने दिया मतदान का संदेश

पोल परसेंटेज बढ़ाने के लिए दिव्यांग भी पीछे नहीं रहना चाहते। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के तमाम दिव्यांगों ने मंगलवार को स्वार में रैली निकाल कर लोगों से बिना लालच शत प्रतिशत मतदान का आह्वान...

दिव्यांगों ने दिया मतदान का संदेश
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरWed, 10 Apr 2019 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

पोल परसेंटेज बढ़ाने के लिए दिव्यांग भी पीछे नहीं रहना चाहते। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के तमाम दिव्यांगों ने मंगलवार को स्वार में रैली निकाल कर लोगों से बिना लालच शत प्रतिशत मतदान का आह्वान किया।

सुबह नौ बजे दिव्यांग तहसील परिसर में आ गए। एसडीएम डा. राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया और खुद भी रैली में शामिल रहे। दिव्यांगों ने पोल परसेंट बढ़ाने और बिना लालच तथा काम बंद करके पहले वोट देने का संदेश दिया। दिव्यांगों की रैली देखकर लोग रास्ते में खड़े हो गए।

रैली रामपुर-बाजपुर मार्ग और कोतवाली मार्ग से होते हुए सीएचसी जाकर खत्म हो गई। इस मौके पर तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, बीईओ त्रिलोकी नाथ गंगवार, समस्त संकुल प्रभारी के अलावा शिक्षक, बाल विकास परियोजना के अधिकारी एवं कार्यकत्री समेत तहसीन आलम, रियाज अहमद, जहीन आलम, बरकत अली, धर्मपाल सिंह, फिरासत अली, जयपाल सिंह आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें