ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरएंटी रोमियोंदल ने महिला एवं बालिकाओं को किया जागरूक

एंटी रोमियोंदल ने महिला एवं बालिकाओं को किया जागरूक

पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के निकट पर्यवेक्षण में एंटी रोमियोदल ने रविवार को भी अभियान चलाया। शहर में जगह-जगह महिलाओं को समझाया गया और सुरक्षा को लेकर...

एंटी रोमियोंदल ने महिला एवं बालिकाओं को किया जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरSun, 07 Mar 2021 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के निकट पर्यवेक्षण में एंटी रोमियोदल ने रविवार को भी अभियान चलाया। शहर में जगह-जगह महिलाओं को समझाया गया और सुरक्षा को लेकर टिप्स दिए गए।

रविवार को भी एंटी रोमियो दल सड़कों पर रहा। शहर की प्रमुख सड़कों और पार्कों में दल ने महिलाओं को कानून की जानकारी देकर जागरुक किया। टीम लीडर कंचन टोलिया ने टीम के साथ नगर क्षेत्र के ज्वालानगर, अंबेडकर पार्क, रोडवेज बस अड्डा, गांधी समाधि आदि भीड़ वाले स्थानों पर भ्रमण किया।

थानों पर गठित एंटी रोमियों टीम द्वारा थाना क्षेत्र के कस्बों, मौहल्लों, गांवों में जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारोें, उनकी सुरक्षा की जानकारी दी। वूमेन पावर लाइन-1090, समस्त थानों पर बनी हुई महिला हेल्प डेस्क, घरेलू हिंसा हेल्पलाइन नंबर-181, यूपी-112 के बारे में जानकारी दी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें