मां तुझे सलाम गीत की प्रस्तुति पर देश भक्ति में डूबे दर्शक
Rampur News - प्रभावती गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम मुख्य अतिथि आर के भटनागर की उपस्थिति में हुआ। मां सरस्वती के पूजन के बाद छात्रों ने सरस्वती वंदना, देशभक्ति गीत और वार्षिक आख्या...
प्रभावती गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि न्यू अर्बन को ऑपरेटिव बैंक के चेयमैन आर के भटनागर ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर व पुष्पमाला अर्पित कर पूजन किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि हरीश अग्रवाल और पूनम गुप्ता द्वारा भी मां सरस्वती का पूजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। छात्रों ने मंच पर देश भक्ति गीत मां तुझे सलाम और मैं देश कभी झुकने नहीं दूंगा की सुंदर प्रस्तुति दी। विद्यालय के प्रबंधक नवीन कुमार शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य अर्चना शर्मा और सहप्रबंधक शिवम शर्मा ने सभी का स्वागत कर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में डॉ गौरव वाष्र्णेय, विनोद कुमार शर्मा, दीपक गुप्ता, सीता राम शर्मा, अजय सक्सेना, प्रवीण भांडा, प्रशाली अग्रवाल, श्वेता वर्मा, स्मिता गुप्ता, सैयद तारीक अली, प्रतिभा शर्मा, अलका शर्मा, अर्चना शर्मा आदि बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।