Anil Kumar Highlights Atal Bihari Vajpayee s Legacy During Centenary Celebration अटल जी की प्रेरणा समृद्ध और सशक्त बन रहा भारत: अनिल, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsAnil Kumar Highlights Atal Bihari Vajpayee s Legacy During Centenary Celebration

अटल जी की प्रेरणा समृद्ध और सशक्त बन रहा भारत: अनिल

Rampur News - कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में उनके जीवन और राजनीतिक अनुभवों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सुशासन यात्रा में भाग लिया और भारतीय जनता पार्टी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 26 Dec 2024 01:00 AM
share Share
Follow Us on
अटल जी की प्रेरणा समृद्ध और सशक्त बन रहा भारत: अनिल

कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि अटल जी की प्रेरणा से भारत समृद्ध और सशक्त बन रह है। वह अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर डीसीबी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके राजनीतिक अनुभवों के बारे में बताया। संगोष्ठी के बाद पूरे जनपद में विभिन्न जगहों पर सुशासन यात्रा निकाली गई, जिसमें कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता की। कैबिनेट मंत्री अनिल सिंह ने ज्वालानगर में लक्ष्मी नगर के मोड़ से लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय तक सुशासन यात्रा में सहभागिता की और उसके पश्चात भारतीय जनता पार्टी, जिला कार्यालय पर लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में अटल बिहारी वाजपेई जी के पूरे जीवन चक्र को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर मंत्री के साथ मौजूद सभी पदाधिकारी ने अटल जी के चित्र पर फूल अर्पित करके उनको नमन किया।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष मोहनलाल सैनी, जिला महामंत्री अशोक बिश्नोई, हरीश गंगवार, रविंद्र सिंह रवि, जिला उपाध्यक्ष प्रेम शंकर पांडे, मोहन कुमार लोधी, अनुज सक्सेना, ब्लॉक प्रमुख जगपाल यादव, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी, संजय पाठक, कृष्ण अवतार लोधी, रवि रोहिल्ला, पारुल अग्रवाल, शकुंतला लोधी, विजयलक्ष्मी शर्मा, दिनेश शर्मा, वीरपाल पाल, आशु गुप्ता, कुंवर बहादुर राजपूत, ऋषि पांडे,राजू सुमन आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।