मां-बेटी समेत तीन की मौत से आक्रोश, ग्रामीणों का हंगामा
रामपुर के मिलक में मां-बेटी समेत तीन की मौत के बाद ग्रामीणों का बिजली अधिकारियों पर पारा चढ़ गया। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि एलटी...
रामपुर के मिलक में मां-बेटी समेत तीन की मौत के बाद ग्रामीणों का बिजली अधिकारियों पर पारा चढ़ गया। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि एलटी लाइनों के झूलने की शिकायत कई बार लाइनमैन व अन्य अधिकारियों को की गई। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई जिस कारण यह गंभीर हादसा हुआ है।
मां-बेटी समेत तीन की मौत का हादसा इतना भयानक था कि लोगों की रूह कांप गई। हादसे के बाद दोनों ही घरों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हादसे का जिम्मेदार बिजली विभाग है कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को जर्जर और झूलती हुई तारों की शिकायतें की गई।लेकिन किसी भी अधिकारी व कर्मचारी ने इस पर संज्ञान नहीं लिया और आज यह हादसा हो गया। आरोप लगाया कि लाइनमैन बिजली कर्मचारियों की मिलीभगत से जिस खेत के लिए वह लाइन जा रही थी वह भी 2 नंबर में चल रही थी।काफी समय से ट्यूबेल स्वामी से भी लगातार ग्रामीण गुजारिश कर रहे थे कि इसको सही करा ले बाबजूद उसके उन्होंने यह सही नहीं कराई।जिस कारण यह हादसा हो गया और दो घरों का चिराग बुझ गया। हादसे के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया हर तरफ ग्रामीण बिजली विभाग को कोसते नजर आए।
----------
जर्जर तारों की कोई लिखित शिकायत हमें नहीं मिली थीं। जानकारी मिली थीं की तीन लोगों की मौत हुई थीं। यह जांच का विषय है। लिखित में कोई शिकायत के लिए ग्रामीण अगर कह रहे हैं तो हम जांच कराएंगे इस बात को थोड़ा समय लगेगा। इसमें अगर किसी की लापरवाही है। तो कार्रवाई की जाएगी। मामला सभी अधिकारियों के संज्ञान में है। लाइन अगर दो नंबर में चल रही है तो इस पर भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी l
-शोभित श्रीवास्तव, एसडीओ हाईडिल
------------
मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। लेकिन शिकायत मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
-सतेंद्र कुमार,´एसएचओ मिलक
-------------
....¢क्या हादसे का इंतजार कर रहा था बिजली विभाग
मिलक। बिजली की एलटी लाइन टूटने से हुई हादसे में तीन की मौतों के बाद कहीं ना कहीं बिजली विभाग की लापरवाही व संदिग्ध नजर आ रही है।
मामले में बिजली बिभाग की लापरबाही का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है की खेतों के ऊपर से जा रही बिजली की जर्जर एलटी लाइन हवा में झूल रही है। सुरक्षा की दृष्टि से इसमें तारों के नीचे लगने वाला सपोर्ट वायर(गार्डिंग) भी नहीं लगाया गया। जर्जर तारो के नीचे लगे सपोर्ट गार्डिंग से टूटने वाले तार नीचे नही गिरते है। लेकिन बिजली विभाग ने सपोर्ट गार्डिंग को लगाना उचित नहीं समझा जिससे यह बड़ा हादसा हो गया। और 3 लोगों की जान चली गई। बही ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया की। खेतों के ऊपर से जा रहें कई तार जर्जर हैं, जिसको ठीक कराने को कई बार मांग की गई। लेकिन अब तक तार ठीक नही किए गए।
--------------------
440 वाट की झूलती लाइन बनी हादसे का सबब
ट्यूवबेल को जा रही लाइन
मिलक।संवाददाता
बिजली की 440 वाट की एलटी लाइन खुले में झूलने से हादसे का सबब बन गई।एलटी लाइन खेत के ऊपर से ट्यूबेल के लिए जा रही थी। ग्रामीणों के कहने पर भी एलटी लाइन बिजली विभाग द्वारा नहीं किया गया लाइन को दुरुस्त।
सोमवार को हुए हादसे के बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अरसे से यह लाइने खेतों के ऊपर झूलती रहती हैं कभी भी कोई अप्रिय घटना होने की आशंका रहती है आज यह घटना हुई है जिससे अधिकारियों के कान खड़े हुए हैं वरना कितने बार शिकायत करने के बाद भी इनको लाइनमैन व अन्य अधिकारियों द्वारा नहीं सही कराया गया है। उपखंड अधिकारी शोभित श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली विभाग को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।मामले की जांच कराई जाएगी और अगर ऐसा है किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की लापरवाही सामने आती है तो कार्यवाही की जाएगी।
---------------
हादसे के बाद सीएचसी छावनी में तब्दील
मिलक।संवाददाता
हादसे के बाद मृतक के शव को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजनों के हंगामे के बाद पुलिस प्रशासन ने पूरे अस्पताल परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया।शव को पीएम को भेजने से पहले अस्पताल परिसर में जगह-जगह पुलिस फोर्स नजर आ रही थी।
सोमवार को तिराह गांव में हुए बिजली के करंट से तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस ने मां बेटी के शवों को पंचनामें के लिए गांव से ही जिला अस्पताल भिजवा दिया।जिसके बाद गांव निवासी मृतक गंगाराम के परिजन उन्हें लेकर नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गंगाराम की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। मौके की नजाकत को भावते हुए पुलिस प्रशासन ने सक्रिय दिखाई और पूरे अस्पताल परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया।सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल अस्पताल परिसर में मौजूद रहा।हंगामा कर रहे पुलिस प्रशासन ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया परिजन लगातार बिजली विभाग वा जिस खेत पर एलटी लाइन जा रही थी उसके ऊपर आरोप लगाते रहे। कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराकर लिखित शिकायत देने की बात कहने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जल अस्पताल भिजवा दिया।
