खालिस्तानी आतंकियों के शव ले जा रही एंबुलेंस अज्ञात वाहन से टकराई, हड़कंप
Rampur News - रामपुर में एक एंबुलेंस, जो पीलीभीत में एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के शव ले जा रही थी, देर रात अज्ञात वाहन से टकरा गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दूसरे वाहन से शव और परिजनों को रवाना किया।...

रामपुर। पीलीभीत में एनकाउंटर में ढेर हुए आतंकियों के शव ले जा रही एंबुलेंस मंगलवार देर रात अज्ञात वाहन से टकरा गई। सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दूसरे वाहन से शव और उनके परिजनों को पुलिस ने यहां से रवाना कर दिया है। सोमवार को पीलीभीत जनपद में पुलिस मुठभेड़ में खालिस्तान के तीन आतंकी माड्यूल्स मारे गए थे। जिनके शव के पोस्टमार्टम कराए गए। मंगलवार की देर रात एंबुलेंस से मृतकों के परिजन शव पंजाब ले जा रहे थे। उनके साथ यूपी और पंजाब की पुलिस भी आगे-पीछे चल रही थी। इसी बीच रात करीब साढ़े 11 बजे रामपुर में सिविल लांइस कोतवाली क्षेत्र के मंसूरपुर बाईपास पर शाहबाद मार्ग के ऊपर स्थित पुल के पास अज्ञात वाहन से एंबुलेंस टकरा गई, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी सूचना जैसे ही सिविल लाइंस पुलिस को मिली, हड़कंप मच गया। आनन फानन में आसपास का फोर्स भी मौके पर पहुंच गई l हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई, जिस पर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाकर दूसरे वाहन से शव और परिजनों को रामपुर से रवाना कर दिया। एसपी विद्या सागर मिश्र ने बताया कि शव ले जा रही एम्बुलेंस मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुई है, किसी को कोई चोट नहीं आई है। शव और परिजन यहां से रवाना कर दिए हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।