भारतीय आंबेडकर सभा की बैठक का हुआ आयोजन
Rampur News - भारतीय आंबेडकर सभा की बैठक अग्रवाल धर्मशाला में हुई। बैठक में आंबेडकर जयंती पर प्रभात फेरी को सफल बनाने पर चर्चा की गई। संगठन के संस्थापक अविनाश तपन ने बताया कि इस बार जयंती को भव्य रूप से मनाया...
भारतीय आंबेडकर सभा की बैठक का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। जिसमें आंबेडकर जयंती के अवसर पर निकलने वाली प्रभात फेरी को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। संगठन के संस्थापक अविनाश तपन ने बताया कि इस बार आंबेडकर जयंती को एतिहासिक और भव्य रूप से मनाया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी बाबू लाल कौशल ने की। संचालन संगठन के संरक्षण विल्सन बाबू ने किया। बैठक में दिनेश कुमार रस्तोगी उर्फ दिन्ने भाई,सचिन कुमार ओमकार सेठ,महिपाल वाल्मीकि,शंकर आनन्द,आकाश चौहान,संजीव राठौर,सईद खां,सुमित कुमार,आदेश कुमार,आर के गौतम एडवोकेट, महबूब खां आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।