ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुरसभी मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगने की दें अनुमति

सभी मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगने की दें अनुमति

रामपुर जिले की सभी मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाए जाने की परमीशन दिलाई जाए। थानों में आधी अधूरी मस्जिदों के नाम पते दर्ज करके उन मस्जिदों को परमीशन दी जा रही है। जामा मस्जिद में करीब दस पंद्रह हजार...

सभी मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगने की दें अनुमति
हिन्दुस्तान टीम,रामपुरTue, 23 Jan 2018 10:32 PM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर जिले की सभी मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाए जाने की परमीशन दिलाई जाए। थानों में आधी अधूरी मस्जिदों के नाम पते दर्ज करके उन मस्जिदों को परमीशन दी जा रही है। जामा मस्जिद में करीब दस पंद्रह हजार नमाजी नमाज अदा करते हैं। बीच बाजार में मस्जिद होने के कारण जितने लाउडस्पीकर मस्जिद में लगे हैं उनको लगा रहने दिया जाए। इसके अलावा सभी मस्जिदों में कम से कम दो लाउडस्पीकर लगाए जाने की अनुमति दी जाए।सभी मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगवाए जाने की मांग को लेकर उलेमा का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को जिलाधिकारी से मिला। जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि मोहल्लों की केवल उन मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगाए जाने की अनुमति दी जा रही है जिनका इंद्राज थानों में है। थानों में मस्जिदों का इंद्राज कब और किसने कराया इसका हवाला नहीं दिया गया है। कहा कि सभी मस्जिदों में कम से कम दो.दो लाउडस्पीकर लगाए जाने की अनुमति दी जाए। जामा मस्जिद की अजान की आवाज दूर.दूर तक पहुंचनी होती है इसलिए जितने लाउडस्पीकर जामा मस्जिद में लगे हैं उनसे छेड़छाड़ नहीं कराई जाए। जामा मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों का ब्यौरा थाना कोतवाली में दर्ज है। प्रतिनिधि मंडल में शहर इमाम मौलाना मुफ्ती महबूब अली, जामा मस्जिद सेक्रेट्री मुकर्रम रजा इनायती, मौलवी फैजान खां, डा. शायर उल्लाह खां, नजाकत अली खां, सैयद शुऐब मियां आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें