ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश रामपुररामपुर में जैनुलआबेदीन की याद में निकाला अलम का जुलूस

रामपुर में जैनुलआबेदीन की याद में निकाला अलम का जुलूस

रामपुर में बीमारे कर्बला हजरत जैनुलआबेदीन की याद में अलम मुबारक का जुलूस बरामद हुआ। मुकामी और बाहर से आईं अंजुमनों ने नोहाख्वानी और अजादारों ने...

रामपुर में जैनुलआबेदीन की याद में निकाला अलम का जुलूस
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रामपुरThu, 25 Aug 2022 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

रामपुर में बीमारे कर्बला हजरत जैनुलआबेदीन की याद में अलम मुबारक का जुलूस बरामद हुआ। मुकामी और बाहर से आईं अंजुमनों ने नोहाख्वानी और अजादारों ने छुरियों का मातम किया। शहर में जगह-जगह शर्बत की सबील भी लगाई गई।

लालकबर इमामबाड़ा मोहम्मद जफर बेग से सुबह साढ़े दस बजे अलम मुबारक का जुलूस बरामद हुआ। इससे पहले इमाम-ए- जुमा व जमात मौलाना सैयद अली मोहम्मद नकवी ने फजाइल और मसाइल-ए- इमाम पर तफ्सील से रोशनी डाली। असलम महमूद ने तारीखी नोहा पढ़ा। गमगीन माहौल में जूलस आगे बढ़ा, जो बजरिया मुल्ला जरीफ, कटरा जलालुद्दीन, गुइया तालाब, किला पूर्वी गेट पहुंचा। यहां अजादारों ने छुरियों का मातम किया।

पुलिस चौकी बजरिया पर अंजुमन पंजेतनी सैंथल के साहिबे बयाज इब्ने हसन ने यह नोहा पढ़ा- आज हर कौम यह कहती है हमारे हैं हुसैन । इससे पहले दोसीपुरा बनारस से आई अंजुमन कारवाने कर्बला के साहिबे बयाज वसीम अब्बास और गुलाम अब्बास ने सुहेल बनारसी का यह नोहा पढ़ा- पहला घर काबा खुदा का दूसरा घर कर्बला-दोनों हैं बेहतर मगर बेहतर से बेहतर ेकर्बला। फातिमा का क्या करे कोई मुकाबला, किसने मंगाए खुल्द से कपड़े नए-नए, तुतला के कह रहे हैं यह बच्चे या हुसैन, तस्बीहे फातिमा के हैं दाने नए-नए। अजादारे हुसैन बनारस के साहिबे बयाज अली हसन ने यह नोहा पढ़ा-जैनब के लाल रन के े लिए जब मचल गए,जज्बात कमसिनी के जवानी में ढल गए। अंजुमन शैदा ए हुसैनी के साहिबे बयाज महमूद असगर ने यह नोहा पढ़ा- फर्शे अजा बिछाकर यह फायदा हुआ है,जिक्त्रे शहे जमन से दिल आईना हुआ है, देखो गला कटाकर शब्बीर बोलते हैं,बैयत तेरा जनाजा रन में पड़ा हुआ है।

जुलूस के दौरान बिजनौर से आए मौलाना अहमद रजा ने तकरीर कर शहीने कर्बला का बीबी फातिमा जहरा को पुरसा दिया। जुलूस में अंजुमन सिपाहे हुसैनी सुल्तानपुर, अंजुमन हुसैनिया फर्रुखाबाद, अंजुमन पंजेतनी सैंथल, अंजुमन शमीमे ईमान सिरसी, अंजुमन दुआए जहरा मुजफ्फरनगर, अंजुमन हैदरी नौगांवा सादात, अंजुमन जुल्फिकारे हैदरी छौलस, अंजुमन अल मुर्तजा कुंदरकी के अलावा स्थानीय अंजुमन गुलामाने हुसैनी, अंजुमन सिपाहे हुसैनी, अंजुमन कयामे अजा, अंजुमन परचमे अब्बास ने नोहाख्वानी और मातम किया। जुलूस में मुर्तजा हसन जैदी, मिर्जा मुज्तबा अली बेग, मसूद जैदी, कमल रिजवी,सुहेल जैदी, बाबर जैदी, अदील जैदी, सैयद मोहम्मद अली जैदी, मिर्जा काजिम अब्बास, तकी अब्बास, हनी जैदी, लकी जैदी, जॉफी जैदी, अब्बास हैदर, सलीम हैदर जैदी और भाजपा नेता भारत भूषण गुप्ता भी मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े