सड़कों के निर्माण से गांवों का होगा आर्थिक विकास: आकाश
Rampur News - शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के निर्माण से गांवों का आर्थिक विकास होगा। उन्होंने 27.16 लाख रुपये की लागत से बनी सड़कों का उदघाटन किया। उन्होंने ग्रामीणों को विकास कार्यों...

शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के निर्माण से गांवों का आर्थिक विकास तेजी से होगा। साथ ही ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने विधायक निधि से बनी 27.16 लाख रूपये की सड़कों का उदघाटन किया। सोमवार को शहर विधायक आकाश सक्सेना सबसे पहले ग्राम ककरौआ पहुंचे, जहां उन्होंने दो सड़कों का उदघाटन किया। इसके बाद ग्राम शंकरपुर और फिर ग्राम नौगवां में बनी एक सड़क का फीता काटकर उदघाटन किया। इन सड़कों की लागत 27.16 लाख रूपये है। इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि रामपुर का विकास गांवों के विकास के बिना संभव नहीं है। ऐसे में गांव हमारी प्राथमिकता में शामिल हैं। कहा कि गांवों में विधायक निधि के अलावा लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत और विकास खंड की निधियों से भी विकास कार्य कराए जा रहे हैं। आगामी दिनों में गांवों में कोई भी सड़क कच्ची नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि गांवों की सड़कें बनने से न सिर्फ ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि गांवों का आर्थिक विकास भी होगा। ग्रामीणों से आहवान भी किया कि यदि उनके आसपास कोई विकास कार्य हो रहा है, तो उसकी गुणवत्ता अपने घर की तरह जांचें, जिससे ठेकेदार गड़बड़ियां न कर सकें। इस मौके रामपुर ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष कमल सिंह लोधी, देवेंद्र सैनी, सोनू लोधी, कुंवर बहादुर राजपूत आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।