रामपुर। निज संवाददाता
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि किसान कानून किसानों से बात किए बिना कैसे बन सकता है। कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव ने सैदनगर की न्याय पंचायत बगरौबा के ग्राम नगलिया अकिल में एक संगठन सृजन अभियान में कहा कि किसान कानून बिना किसानों से बात किए कैसे बन सकते है।
नाम किसान कानून लेकिन सारा फायदा उद्योगपतियों को दिया जाएगा। बिल में किसानों के हितों की अनदेखीकी गई है। प्रदेश कांग्रेस के महासचिव पूर्व विधायक अली यूसूफ अली ने कहा कि सरकार को किसानों की बात सुननी होगी। आइए मिलकर किसानों के समर्थन में आवाज उठाएं। कहा कि किसानों को आतंकवादी कहकर अपमानित करना भाजपा का निकृष्टतम रूप है। ये अमीरों की पक्षधर भाजपा का खेती-खेत, छोटा-बड़ा व्यापार, दुकानदारी, सड़क, परिवहन सब कुछ, बड़े लोगों को गिरवी रखने का षड्यंत्र है। इस मौके पर सचिव सचिन चौधरी, डॉक्टर मेहंदी हसन, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता, प्रभारी शमीम चौधरी, सचिन त्रिवेदी, सज्जाद, सैफ अली, आसिफ राजा, शाकिर, रिफाकत, शाहिद, जाफर, रागिब, राऊफ, हबीब, बब्बू मुंशी संचालन जाकिर अली, इकराम अली मौजूद रहे।