दस साल बाद पुलिस ने कब्जामुक्त कराया महिला का मकान
दस साल पहले हिस्ट्रीशीटर द्वारा कब्जाए के मकान को पुलिस ने कब्जामुक्त करा दिया। दस साल के दौरान महिला डीएम से लेकर मुख्यमंत्री और यहां तक की...

दस साल पहले हिस्ट्रीशीटर द्वारा कब्जाए के मकान को पुलिस ने कब्जामुक्त करा दिया। दस साल के दौरान महिला डीएम से लेकर मुख्यमंत्री और यहां तक की प्रधानमंत्री तक से गुहार लगाती रही। अब आकर उसके मकान को कब्जा मुक्त कराया है। मकान कब्जा मुक्त होने के बाद महिला ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया है।
मकान को कब्जा मुक्त कराने का यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला खुर्मे वाली ज्यारत का है। यहां की तरन्नुम ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि मठवाले कब्रिस्तान में महमूद मियां के चक्की के सामने उसका मकान है, जिसे सपा सरकार में दस वर्ष पहले उसके मोसा द्वारा दबंग हिस्ट्रीशीटर एवं सपा नेता को किराए पर रहने को दिया था। आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर ने मकान को कब्जा लिया और सालों से मकान का किराया देना भी बन्द कर दिया। मकान खाली करने को कहते तो दबंग धमकियां देने लगा। उसने मुख्यमंत्री के साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष को भी पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई। भाजपा जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता ने इस मामले में कोतवाली पुलिस से संपर्क कर कार्रवाई को कहा,जिस पर पुलिस ने शनिवार को इस मकान को कब्जा मुक्त करा दिया। इस कार्रवाई से लोगों में राहत है। जिलाध्यक्ष का कहना है कि योगी सरकार में सिर्फ सरकारी ही नहीं बल्कि कमजोर या गरीबों की जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों पर प्रशासन सख्त है। जमीनों पर जबरन काबिज लोगों को भूमाफिया घोषित किया जा रहा है। कमजोर लोगों की जमीनों पर कब्जा करने वालों का तिलिस्म तोड़ने के लिए सरकार ने सख्त रुख अपनाने का मन बनाया है।
